June 17, 2024

आज 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं को 55 केन्द्रों पर लगेगी कोविड वैक्सीन

0

ऊना / 25 अगस्त / न्यू सुपर भारत

सीएमओ ऊना डॉ रमण कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त को 18 प्लस आयुवर्ग के लिए जिला ऊना में 55 कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड वैक्सीन की डोज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, जीडीसी दौलतपुर चैक, पीएचसी बडेहड़ा राजपूतां व मरवाड़ी, सीनियर सैकंडरी स्कूल भंजाल, एचएससी गुगलैहड़, जीपीएस ओईल, एचएससी घनारी, जीएचएस डंगोह, बीडीएम टटेहड़ा नजदीक स्लम ऐरिया,

पैट्रोल पंप ओईल नजदीक स्लम ऐरिया व ल्यूमिनस ओल्ड अंब रोड गगरेट नजदीक स्लम ऐरिया मोबाईल टीम-।, मनिका मोल्ड जीतपुर बेहड़ी ऐरिया व बिला भटठा कुनेरन ऐरिया मोबाईल टीम- 2,   राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अकरोट, पीएचसी शिवपुर, पीएचसी चरूडू, पीएचसी धर्मसाला महंतां, पीएचसी चक्क सराय, एचएससी लोहारा, एचएससी चाबाग, एचएससी थनीकपुरा, एचएससी कुठियाड़ी, एचएससी अंदौरा, एचएससी रपोह मिसरां, एचएससी ठठल, एचएससी नेहरी, सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी संतोषगढ़,

एचएससी नंगड़ां जीपी फतेहपुर, एचएससी कोटला कलां जीपी अजनोली, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना, एचएससी तनोह, एचएससी सैली, एचएससी अंबेहड़ा, एचएससी बिहडू, एचएससी परोईयां एचएससी बुडवार, एचएससी धुंदला, एचएससी जोल, सीएच हरोली, सीएचसी बीटन, सीएचसी भदसाली, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी कुंगड़त, पीएचसी बढे़ड़ा, पीएचसी पंजाबर, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी सलोह, एचएससी भदौड़ी, पंचायत घर पूबोवाल व पंचायत घर बट कलां में कोविड वैक्सीन टीकाकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *