June 16, 2024

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने शहीदों को किया याद

0

हमीरपुर / 26 जुलाई / रजनीश शर्मा

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के युवाओं ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की I शहीद मृदुल शर्मा स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी और ‘भारत माता की जय’  के उदघोषों से वीर बहादुर सैनिकों के बलिदान को याद किया I कारगिल युद्ध में शहीद हुए हिमाचल के 52 और हमीरपुर के 8 जवानों के सर्वोच्च बलिदान को भी याद किया गया I

स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल कालिया और कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष होशियार सिंह ने शहीद सैनिकोंको श्रद्धा सुमन  अर्पित किये I इस दौरान डॉ चन्दन राणा, पंकज मिन्हास, टोनी ठाकुर, विकास लट्ठ, अखिलेश चौधरी, शिवांशु, अभिनव, अंकुश शर्मा आदि  युवा मौजूद रहे I 


युवा कांग्रेस के मिडिया चेयरमेन डॉ चन्दन राणा ने कहा कि कारगिल युद्ध और ऑपरेशन विजय में भारतीय सेना द्वारा दिखाई गयी  वीरता और जीत के आगे पूरा देश नतमस्तक है I कारगिल विजय दिवस के माध्यम से हम उनके बलिदान को कृतज्ञता की भावना के साथ याद और नमन  करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *