जेएनवी, खारा खेड़ी में विश्व पुस्तक दिवस व कापीराइट दिवस का किया गया आयोजन

फतेहाबाद / 23 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में विश्व पुस्तक एवं कापीराइट दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों दृष्टि, चैरी, उमेश, मोनिका, अंशुल, हिमांशु, परनीत कौर ने विश्व पुस्तक दिवस तथा कापीराइट दिवस पर कविता तथा भाषण प्रस्तुत किए। कक्षा छठी के विद्यार्थियों सूर्यकांत तथा अन्नू ने पुस्तकालय के क्षेत्र में विद्यार्थियों में अभिरुचि कैसे पैदा करें विषय पर अपने भाषण प्रस्तुत किए।
प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीश कुमार के निर्देशन में कक्षा सातवीं की छात्रा सागरिका द्वारा स्वाधीनता संग्राम में विशेष योगदान देने वाले क्रांतिकारियों पर बनाए गए पुस्तकालय प्रोजेक्ट का विमोचन किया।
इस अवसर पर पुस्तकालय संबंधी विभिन्न गतिविधियों के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। प्राचार्य के द्वारा एक पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव, परीक्षा पर चर्चा तथा जल संरक्षण संबंधी विभिन्न कार्यों को प्रदर्शित किया गया।
अपने उद्बोधन में प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने पुस्तकों को मनुष्य का सबसे अच्छा मित्र बताया। उन्होंने कहा कि पुस्तके हमें चिंतन-मनन को प्रेरित करती हैं तथा सुमार्ग दिखाती हैं।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों से विद्यालय के पुस्तकालय का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की। पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीश कुमार ने इस अवसर पर विश्व पुस्तक दिवस की उपयोगिता व कापीराइट दिवस के विषय में गहन जानकारी अपने भाषण में दी। कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्या कुसुम गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन हिंदी शिक्षक देवेश कुमार वशिष्ठ ने किया।