May 4, 2025

न्यायिक अधिकारियों, जिला न्यायवादियों, एसएफएल टीम व इनवेस्टीगेशन ऑफिसर के लिए हुआ कार्यशाला का आयोजन

0

झज्जर / 09 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के 25 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। इस विषय मे जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अंकिता शर्मा ने बताया कि इसी श्रंखला में न्यायिक अधिकारियों, जिला न्यायवादियों एसएफएल टीम व इनवेस्टीगेशन ऑफिसर की एक कार्याशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का विषय इनवेस्टीगेशन में होने वाली विभिन्न त्रूटियों के विषय में मंथन व मॉडल स्कीम फोर परोसिकयूशन, परी एरेस्ट ,एरेस्ट, और रिमांड स्टेज पर क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए।  इसके अतिरिक्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर एट गुढ़ा में जगन्नाद यूनिवर्सिटी की टीम ने नुकक्ड नाटक का आयोजन किया। नुकक्ड नाटक का विषय महिला सश्कतिकरण था। नुकक्ड नाटक के अतिरिक्त आइटीआई गुढ़ा के छात्रों को निशुल्क लिगल एड के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी।

 इसके अतिरिक्त गांव गोछी, डावला, खेडी होसदारपुर, जहांगीरपुर, भापडोदा, छोछी में भी जागारूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें सक्ष्म युवा व पैरालिगल वालियन्टरों ने  लोगो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। सचिव ने बताया कि 10 अक्टूबर  को विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस के उपलक्ष्य में जिला जेल झज्जर में एक जागरूकता शिविर व हैल्थ चैकअप कैंम्प का आयोजन किया जाएगा।

वैश्य कॉलेज में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और विभिन्न गांव मे जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए डॉलसा सचिव अकिता शर्मा ने लोगो से आग्रह किया की इन सभी शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुॅचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *