June 16, 2024

उद्योग विभाग की योजनाओं पर स्यांज में लगी कार्यशाला, विधायक विनोद ने की अध्यक्षता

0

गोहर / 27 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

नाचन विधान सभा क्षेत्र की स्यांज पंचायत में उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं पर बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।  नाचन के विधायक विनोद ने इस कार्यशाला की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विशेष रूप् से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना को लेकर जन जागरूकता पर बल दिया गया।

इसके अलावा विधायक ने हैंडलूम के 49 कामगारों को आर्टीजन कार्ड भी वितरित किए। उन्होंने केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के विशेष कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किए गए कामगार तथा शिल्पकारों को टूल किट भी भेंट कीं। जिनमें मुख्यतः हथकरघा सम्बन्धित कुल्लू शॉल के कामगार शामिल थे।
विनोद कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने युवाओं को स्वरोजगार लगाने को प्रेरित करने और इसमें पूरी मदद के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना शुरू की है।

प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हमारे युवा नौकरी मांगने के बजाय स्वरोजगार गतिविधियों से जुड़कर नौकरी देने वाले बन सकें। इसमें मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना बड़ी मददगार साबित हुई है। इस मौके विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए विनोद कुमार ने कहा कि स्यांज और आस पास लगती पंचायतों में जल जीवन मिशन में 6.50 करोड़ खर्चे जा रहे हैं। वहीं इस क्षेत्र में सड़क नेटवर्क की मजबूती के साथ साथ करोड़ों रुपये से 13 पुलों का निर्माण किया गया है।

शिविर में जिला उद्योग केंद्र मंडी के महाप्रबंधक ओपी जरियाल ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में कोई भी हिमाचली युवक व युवती जिनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच में हो वे अपना उद्योग स्थापित करने हेतु मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में अनुदान राशि युवाओं के लिए 25 प्रतिशत, युवतियों के लिए 30 प्रतिशत और विधवा महिलाओं को 35 प्रतिशत की दर से दी जाती है।

अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना के माध्यम से जोड़ने के लिये सरकार ने पात्रता की आयु सीमा को 45 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष कर दिया है। इसके साथ इस योजना के तहत 5 प्रतिशत की दर से 3 वर्ष तक ऋण के ऊपर ब्याज की अनुदान राशि भी प्रदान की जाती है।

महाप्रबंधक ने बताया कि इस बार की बजट स्पीच में मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर इस योजना के अंतर्गत सभी महिलाओं के लिए अब अनुदान राशि 35 प्रतिशत की दर से तथा स्पेशल कैटेगरी के युवा, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से हों और दिव्यांगजनों के लिए 30 प्रतिशत की दर से प्रदान करने घोषणा की है। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं से इस योजना का लाभ लेने का आग्रह किया।

इस मौके प्रधान ग्राम पंचायत स्यांज मनोज शर्मा, भाजपा शक्ति केन्द्र स्यांज के अध्यक्ष कमल देव सोनी, भाजपा शक्ति केंद्र शिल्हनु के प्रधान हेम सिंह ठाकुर, बूथ अध्यक्ष कुटाहची लीला प्रकाश उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *