June 18, 2024

मूलभूत सुविधाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है: देवेंद्र सिंह बबली

0

टोहाना / 26 फरवरी / न्यू सुपर भारत

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली रविवार को परिक्रमा मार्ग का शिलान्यास व नगर खेड़ा का भूमि पूजन कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के समस्त विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाए जा रहे हैं। आम आदमी की जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं, उनको नागरिकों के घर द्वार तक लाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।   कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने रविवार को वार्ड 14 की पार्षद पूजा माथुर की अध्यक्षता में नगर खेड़ा वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित नगर खेड़ा का भूमि पूजन कार्यक्रम में भूमि पूजन किया। कैबिनेट मंत्री ने ज्योति पुंज गौशाला परिक्रमा मार्ग का शिलान्यास किया व गुरु गोविंद पब्लिक स्कूल जमालपुर के वार्षिक सम्मेलन सहित विधानसभा क्षेत्र के अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए।

समारोह के दौरान उपस्थितजन को संबोधित करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री श्री बबली ने कहा कि  जिस विश्वास के साथ टोहाना हलका वासियों ने उनको अपना प्रतिनिधि चुना है, उनके विश्वास पर खरा उतरते हुए समस्त विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जीरो टोलरेंस की नीति के साथ विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। विकास कार्यों की गुणवता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी विकास कार्य समयबद्घ तरीके से पूरे करवाए जाएंगे। प्रदेश सरकार निरंतर जनहित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले ले रही हैं और वे यह सुनिश्चित करेंगे कि अंतिम छोर पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को भी इसका लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार टोहाना विधानसभा क्षेत्र वासियों ने भारी बहुमत से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का कार्य किया है, उसी तरह टोहाना विधानसभा को पूरे हरियाणा प्रदेश में नंबर वन बनाना है। इस मौके पर वार्ड 13 पार्षद सुरेश सेठी, वार्ड 15 पार्षद सतीश पुरी, पार्षद सीमा भाटिया, पार्षद प्रतिनिधि अमित भाटिया, नेतराम डाबला, रामेश्वर मुआल, मास्टर रघुवीर, तरसेम सैनी, जय सिंह, दिनेश रंगा, नरेश जांगड़ा, सत्यवान, मुकेश रंगा, अली नवाज, तरसेम मुआल, मोहम्मद अली, भल्ला माथुर, होशियार माथुर, अख्तर अली सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *