June 17, 2024

ग्राम पंचायत बजूरी में महिलाओं को किया जागरुक

0

हमीरपुर / 13 फरवरी / न्यू सुपर भारत

बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से ग्राम पंचायत बजूरी में बाईपास के साथ लगते गांव में सशक्त महिला योजना के अंतर्गत जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सशक्त महिला केंद्र अधिकारी तिलक राज ने की। जबकि, बाल विकास परियोजना अधिकारी बलवीर सिंह बिरला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कम लिंगानुपात के दुष्परिणाम तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के बारे में जागरुक किया।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी वंदना कुमारी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपिल किशोर ने अनीमिया की रोकथाम के बारे में जानकारी दी तथा महिलाओं को खान-पान का विशेष ध्यान रखने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। वृत्त पर्यवेक्षक ने सभी वक्ताओं और उपस्थित महिलाओं का धन्यवाद किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-महिला स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शगुन योजना,  बेटी है

अनमोल योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना, बाल बालिका सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना इत्यादि के बारे में बताया तथा पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने बारे जागरूक किया गया।शिविर में स्थानीय पंचायत प्रधान मीना ठाकुर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शैल कुमारी, आशा, पिंकी, सुनीता, पुष्पा, सरोज  और अन्य महिलाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *