जिला में 31 जनवरी तक मोबाइल वेन के माध्यम से जांची जाएगी पानी की गुणवत्ता : दीपक कुमार

फतेहाबाद / 21 जनवरी / न्यू सुपर भारत
जन स्वास्थ्य एवं आभियांत्रिकी विभाग द्वारा पूरे हरियाणा में मोबाइल वेन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में विभाग के उपमंडल अभियंता दीपक कुमार ने शुक्रवार को भट्टू रोड स्थित पब्लिक हेल्थ कार्यालय से मोबाइल वेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस वैन के माध्यम से 31 जनवरी तक फतेहाबाद जिले में पानी की गुणवत्ता की जांच की जाएगी, ताकि ग्रामीणों के सामने पानी के टेस्ट करके उनको बताया जा सके की जिस पानी को पीने में प्रयोग करते हैं वह पानी कैसा है।
उन्होंने कहा कि मोबाइल टेस्टिंग वैन के माध्यम से मौके पर ही पानी की गुणवत्ता को जांच कर रिपोर्ट दी जाएगी। पीने के पानी की गुणवत्ता को चेक करने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर लाइव व टेस्टिंग मोबाइल वैन के माध्यम से पानी को चेक किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों तक शुद्ध पानी पहुंचाया जा सके।
इस मौके पर विभाग के जिला सलाहकार शर्मा चंद लाली ने बताया कि भारत सरकार का जल जीवन मिशन एक मुख्य प्रोजेक्ट है, जिसके तहत हर घर को नल से जल मुहैया करवाना मुख्य लक्ष्य है। इसके साथ-साथ हर ग्रामीण को पीने का पानी पूरा और गुणवत्ता सहित मिले, इसको सुनिश्चित करवाने के लिए विभाग ने कर्मचारियों के साथ-साथ और सामाजिक संस्थाओं को साथ जोड़ा है ताकि जिन घरों में पीने का पानी बेकार चलता है और पीने के पानी को अन्य किसी प्रकार से प्रयोग करते हैं
उनको समझा कर पानी की बर्बादी को रोका जा सके तथा हर घर को उचित मात्रा में पीने का पानी मुहैया करवाया जा सके। इस मौके पर जल संरक्षण कैच दा रैन पानी बचाने के बारे में प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि पानी की हर बूंद मोती के समान होती है। नागरिकअपने अपने घरों में बरसाती पानी इस्तेमाल करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनाए। पानी की जितनी आवश्यकता है उतना ही प्रयोग में ले। इसे व्यर्थ मत बहने दो। आज हम सब मिलकर पानी बचाएंगे तभी पानी मिलेगा।
कनिष्ठ अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि अब घर-घर संस्था द्वारा सर्वे किया जाएगा और जिन घरों में पीने के पानी की टूटी पर नल नहीं लगा हुआ, उनको मोटिवेट करके नल लगवाया जाएगा। जो भी ग्रामीण पीने के पानी का अन्य किसी कार्य में प्रयोग करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर केमिस्ट कंचन बिश्नोई, सुभाष चंद्र, बलविंदर सिंह, शमशेर सिंह, खंड संयोजक राकेश कुमार, कम्यूनिटी मोबिलाइजर लीलाराम व विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।