May 18, 2024

वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना के छात्रों का सी.बी.एस.ई की ओर से घोषित 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार ।

0

ऊना / 12 मई / राजन चब्बा :: सी.बी.एस.ई की ओर से घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत -प्रतिशत रहा । वशिष्ट पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 9 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए । वशिष्ट पब्लिक स्कूल की हार्दिका वशिष्ट ने 96% अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया । पलकिन वरमानी और सक्षम वशिष्ठ ने 95% अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया। माधव कपिला 94 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा साइना सैनी ने 93% अंजलि, यशिका चौधरी, यतिन कंवर और रिद्धि प्रभाकर ने 90% अंक हासिल किए है। स्कूल के 21 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं । ऐसे परिणाम की घोषणा सुनकर सभी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अभिभावकों ने इसका श्रेय स्कूल प्रबंधन व स्टाफ को दिया। स्कूल की टॉपर रही छात्रा हार्दिका वशिष्ट आईएएस बनना चाहती है और देश की सेवा करना चाहती है। हार्दिका वशिष्ट के माता- पिता ने इस परिणाम का श्रैय स्कूल अध्यापक एवं स्कूल प्रबंधन को दिया। पलकिन वरमाणी इंजीनियर बनना चाहती हैं और सक्षम वशिष्ठ डॉक्टर बनना चाहता है । स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में शिक्षा के स्तर को ऊंँचा उठाने का प्रयास होता रहेगा । स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट जी ने कहा कि यह वशिष्ट पब्लिक स्कूल की मजबूत टीम की मेहनत का नतीजा है। स्कूल के चेयरमैन श्री सतपाल वशिष्ट जी ने अभिभावकों, स्कूल स्टाफ तथा बच्चों को इस शानदार सफलता पर बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *