जिला के समग्र विकास को लेकर तैयार होगा विजन डॉक्यूमेंट : डीसी
झज्जर / 31 जनवरी / न्यू सुपर भारत
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जिला के समग्र विकास से जुड़ी ऐसी योजनाओं के आधार पर विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के निर्देश जारी किए जोकि तीन माह, एक वर्ष या तीन वर्ष के भीतर पूरे हो सके। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित ऐसे कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण मंगलवार को उनके कार्यालय में भिजवाए। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को ऑनलाइन मीटिंग के जरिए सभी विभागाध्यक्षों को दिए।
डीसी ने कहा कि मुख्य सचिव कार्यालय से इस संदर्भ में अधिकारिक पत्र भी प्राप्त हुआ है। ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष गंभीरता से अपनी रिपोर्ट सबमिट कराए। सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित जिला के विकास से जुड़े कार्य की प्लानिंग रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने मीटिंग के दौरान विभिन्न अधिकारियों से जिला के विकास को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किए। विभिन्न विभागाध्यक्षों ने डीसी को अपने सुझाव भी दिए जिन्हें डीसी ने ध्यानपूर्वक सुना और विभाग की रिपोर्ट में शामिल करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यक्रम को लेकर पांच बिंदुओ में रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। जिनमें विभाग का विजन, पांच या उससे कम ऐसे कार्य जोकि तीन महीने की अवधि के भीतर पूरे हो, पांच या उससे कम कार्य जोकि एक वर्ष के भीतर पूरे होने हो, जिला के विकास से जुड़ा ऐसा कार्य जोकि संबंधित विभाग से जुड़ा हो और आगामी एक से तीन वर्ष के भीतर विभाग के लक्ष्य को एक निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा किया जाना हो।
इस अवसर पर बेरी के एसडीएम रविंद्र कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार व सीएमजीजीए तान्या सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।