May 2, 2025

वीरेंद्र कंवर विश्व रेबीज दिवस पर आयोजित सेमिनार की करेंगे अध्यक्षता

0

ऊना / 27 सितंबर / न्यू सुपर भारत

28 सितंबर से विश्व रेबीज दिवस पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसकेे अतंर्गत 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन प्रात 10.30 बजे डीआरडीए हाॅल में किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे। डाॅ सेन ने बताया कि इस कार्यक्रम में निदेशक पशु पालन विभाग डाॅ प्रदीप कुमार शर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी भाग लेंगे।

यह जानकारी पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डाॅ जय सिंह सेन ने दी। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को जिला के सभी पशु चिकित्सालयों में आवारा श्वानों की निःशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण व नसबंदी के आॅप्रेशन किए जाएंगे। उन्होंने सभी नगर परिषद व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से आहवान किया कि अपने-अपने क्षेत्र के आवारा श्वानों को पकड़वाकर संबंधित पशु चिकित्सालयों मे उनका बंधियाकरण व टीकाकरण करवाने में विभाग का सहयोग करें।

डाॅ जय सिंह सेन ने बताया कि इस भयानक बीमारी से पूरे विश्व भर में लगभग 60 हज़ार व भारत में लगभग 20 हज़ार मौतें होती है। उन्होंने बताया कि इस मृत्युदर पर अंकुश लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व स्तरीय जागरूकता अभियान वर्ष 2007 से लगातार चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक वर्ष 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *