वीरेंद्र कंवर करेंगे ई-डिजिटलाइजेशन कार्यक्रम की अध्यक्षता

ऊना / 07 सितंबर / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर बुधवार को प्रातः 11 बजे थाना कलां विश्राम गृह में ई-डिजिटलाइजेशन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत करमाली के खडोल में पंचवटी पार्क का शिलान्यास करने के बाद दोपहर 1.30 बजे नाहरी देवी सिंह से तलमेहड़ा तक वन निरीक्षण मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद 2.30 बजे वीरेंद्र कंवर करमाली में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की आधारशिला रखेंगे तथा 3.30 बजे करमाली में संपर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगे।
सांय 4.30 बजे कंवर भरमौत में हेल्थ सब सेंटर के भवन का शिलान्यास करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार को वीरेंद्र कंवर प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत डंगोली में संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करने के बाद दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत चताड़ा तथा शाम 4 बजे अजनोली में जन समस्याओं का निवारण करेंगे। शुक्रवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत चलोला में जन शिकायतें सुनेंगे।