June 17, 2024

विद्युत मंडल नालागढ़ के अंतर्गत विद्युत उप केंद्र नालागढ़ से संचालित 11 के वी गोदरेज फीडर आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जाना है प्रस्तावित

0

नालागढ़ / 15 मई / न्यू सुपर भारत

विद्युत मंडल नालागढ़ के अंतर्गत विद्युत उप केंद्र नालागढ़ से संचालित 11 के वी गोदरेज फीडर, विद्युत उपकेंद्र मझौली से संचालित 11 के वी खुराना फीडर  तथा 11 के वी आराधना फीडर की आवश्यक मरम्मत का कार्य 16 मई दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे से बाद शाम 4:00 बजे तक किया जाना प्रस्तावित है।

उपरोक्त कार्य के दृष्टिगत इन फीडरों से संचालित मुख्य क्षेत्र रडयाली, चौंकीवाला, राजपुरा, मुसेवाल, कंगनवाल, मंगूबाल, सलेबाल, सनेड, भाटियां ऊपरली, मगनपुरा, बीड प्लासी, राजपुरा जगातखाना, बड़ा बसोट, रामपुर, निक्कू बाल, अभिपुर, रंगुवाल किला प्लासी, ढांग, ठाठेवाल तथा बेला मंदिर सहित इन क्षेत्रों में स्थापित औद्योगिक इकाइयों जैसे सील्ड एयर, डरिष शूज, एशियाई प्रेशर वेसल, दया इंडस्ट्रीज, एलॉफिक फिल्टर्स, गलैनमार्क, अरयानवेदा, नीलऑटो पेंगुइन इलेक्ट्रॉनिक्स, बोरकर पैकेजिंग, नव पैकर्स, वालेस फॉर्मा, हिमाचल पैकेजिंग, खुराना ओलियो, थिओन फार्मा, हिम ओवरसीज, यूनिवर्सल पैकेजिंग, तथा राधा माधव नामक उद्योगिक इकाइयों में 16 मई दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे के मध्य विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह जानकारी विद्युत मंडल नालागढ़ नंबर 1 के सहायक अभियंता ईं रणजीत सिंह द्वारा दी गई है तथा क्षेत्र वासियों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *