May 19, 2024

अग्रिवीर भर्ती परीक्षा पास करने वालों के दस्तावेजों का सत्यापन 4 नवंबर से

0

हमीरपुर / 02 नवंबर / न्यू सुपर भारत

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर द्वारा अणु स्पोट्र्स स्टेडियम में 16 अक्टूबर  को आयोजित अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्नीकल और अग्निवीर ट्रेड्समेन की भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले युवाओं के दस्तावेजों का सत्यापन 4 नवंबर सुबह 8 बजे से सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में आरंभ किया जा रहा है।

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस लिखित परीक्षा का परिणाम ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।रोल नंबर एएमबी/एचएएम/एजीडी 161022/140014 से 161022/140504 तक के उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए 4 नवंबर को सुबह 8 बजे रिपोर्ट करना होगा।

इसी प्रकार रोल नंबर 161022/140517 से 161022/140875 तक 5 नवंबर को सुबह 8 बजे रिपोर्ट करें। रोल नंबर 161022/140881 से 161022/141207 तक 6 नवंबर  को और रोल नंबर 161022/141210 से रोल नंबर 161022/141691 तक 7 नवंबर  को रिपोर्ट करें।

रोल नंबर 161022/141692 से 161022/142063 तक, रोल नंबर 161022/175001 से 161022/175039 तक और रोल नंबर 161022/225007 से 161022/225016 तक के उम्मीदवार 8 नवंबर को सुबह 8 बजे रिपोर्ट करें। सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ दसवीं, बारहवं और आईटीआई एवं डिप्लोमा की मूल प्रति और दो फोटो कॉपी अवश्य लाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *