June 2, 2024

जिला कांगड़ा में 4 जनवरी को 155 स्थानों पर लगाई जाएगी वैक्सीन – राहुल कुमार

0

धर्मशाला / 02 जनवरी / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त, राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए जिला कांगड़ा में 4 जनवरी, 2022 को 155 स्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि भवारना ब्लॉक के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परौर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धीरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठाकुरद्वारा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गढ़ जमूला, राजकीय उच्च पाठशाला घराना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केरवां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौद्धा,

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरूूं, रेनबो वर्ल्ड स्कूल बाड़ी भवारना और पाइन ग्रोव इंटरनैशनल स्कूल धीरा, डाडासीबा ब्लॉक के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टेरेस, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनौर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडाल थियोर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बेहड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढलियारा, डीएवी पब्लिक स्कूल देहरा, शिवालिक इंटरनैशनल कान्वेंट स्कूल नंगल चौक देहरा और राइजिंग स्टार इंटरनैशनल कान्वेंट स्कूल बीहण,

फतेहपुर ब्लॉक के अंतर्गत रावमापा स्थाणा, रावमापा भरमाड़, रावमापा खटियार, रावमापा रावमापा बरांदा, राजकीय उच्च पाठशाला लरथ, राजकीय उच्च पाठशाला मलाहंता, राजकीय उच्च पाठशाला लट्ठ, शिवालिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, गुरूकल मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सेक्रेड सॉल कमब्रिज स्कूल पंजहाड़ा और ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।


     इसी प्रकार गंगथ ब्लॉक के अंतर्गत रावमापा लदोड़ी, रावमापा कन्या नूरपुर, रावमापा बडवार, रावमापा गंगथ, राजकीय उच्च पाठशाला फटू-का-बाग, राजकीय उच्च पाठशाला सिरमणी खास, राजकीय उच्च पाठशाला चौकी (नूरपुर), राजकीय उच्च पाइशाला कमनाला, मांऊटीसोरी कमब्रिल स्कूल राजा का बाग, पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, इंदिरा प्रभा आदर्श पब्लिक हाई स्कूल और ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, गोपालपुर ब्लॉक के अंतर्गत रावमापा बुन्दला, रावमापा चचियां, रावमापा चांदपुर, रावमापा डाढ, रावमापा डाटी (पालमपुर),

राजकीय उच्च पाठशाला मझैरना, राजकीय उच्च पाठशाला मैंझा, राजकीय उच्च पाठशाला रजोट, एवीएम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सत्य पॉलस वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालमपुर, एबीएम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और क्रिसेंट पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनूरी, इंदौरा ब्लॉक के अंतर्गत रावमापा ढाह कुलाड़ा, रावमापा दैणकवां, रावमापा घेटा, रावमापा  घरान, रावमापा मोहटली, रावमापा पलोड़ा, रावमापा पराल, रावमापा सहोड़ा,

स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लोट्स सीनियर सकैण्डरी पब्लिक स्कूल और मातृ पब्लिक स्कूल, ज्वालामुखी ब्लॉक के अंतर्गत रावमापा घलौर, रावमापा खुडियां, रावमापा कथोग, रावमापा बनखंडी, रावमापा चंदूआ, रावमापा ध्वाला, रावमापा घीर मनगढ़, रावमापा धाटी (देहरा), रावमापा अलूहा, शिवालिक इंटरनैशल कांनवेंट स्कूल ज्वालामुखी, डीएवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल में वैक्सीन लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि महाकाल ब्लॉक के अंतर्गत रावमापा चौबीन, रावमापा दियोल, रावमापा गदियाड़ा, रावमापा घिरथोली, रावमापा कोठी कोहड़, रावमापा कुंसाल, रावमापा मझैरा, राजकीय उच्च पाठशाला बरोट, राजकीय उच्च पाठशाला गुनेहड़, राजकीय उच्च पाठशाला हरेर, परमार्थ इंटरनैशनल स्कूल बैजनाथ, माउंट कार्मल स्कूल पंतेहड़ रोड़ बैजनाथ और हिमालय पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नगरोटा बगवां ब्लॉक के अंतर्गत रावमापा टंग नरवाणा, रावमापा कन्या नगरोटा बगवां, रावमापा सेराथाना, रावमापा बालूगलोआ,

रावमापा बड़ोह, राजकीय उच्च पाठशाला खोली, राजकीय उच्च पाठशाला सुनेहड़, राजकीय उच्च पाठशाला सिद्धबाड़ी, राजकीय उच्च पाठशाला लूहना, राजकीय उच्च पाठशाला रौणखर, ग्रीन फील्ड वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चड़ी (नगरोटा बगवां), हिमालयन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और आधुनिक पब्लिक स्कूल सिद्धबाड़ी धर्मशाला, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के अंतर्गत रावमापा मतलेहड़, रावमापा बरैल, रावमापा हडसर,

रावमापा घाड़ जरोट, राजकीय उच्च पाठशाला तैलियां, राजकीय उच्च पाठशाला लुदियाड़, राजकीय उच्च पाठशाला करिडयाल, राजकीय उच्च पाठशाला मकरान, राजकीय उच्च पाठशाला खबली, तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा, स्पिंग दैल कांन्वैंट स्कूल ज्वाली, संत रूद्राक्ष कांवेंट स्कूल और एसडी मैमोरियल पब्लिक स्कूल सुग्गल में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

इसी प्रकार शाहपुर ब्लॉक के अंतर्गत रावमापा हारचक्कियां, रावमापा रजोल, रावमापा फरसेटगंज, रावमापा बोह, रावमापा परगोड़, राजकीय उच्च पाठशाला लदवाड़ा, राजकीय उच्च पाठशाला केबी धर्मशाला, राजकीय उच्च पाठशाला डढम्ब, राजकीय उच्च पाठशाला प्रई, भागीरथी दास डीएवी पब्लिक स्कूल धर्मशाला, संत मारिया हाई स्कूल, अवेयरेंस पब्लिक स्कूल शाहपुर और गुरूकुल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, थुरल ब्लॉक के अंतर्गत रावमापा गदैंड़,

रावमापा कोसरी, रावमापा लाहड़ू, रावमापा तम्बेर, रावमापा लम्बागांव, रावमापा थुपकियाड़ा, राजकीय उच्च पाठशाला ब्राम, राजकीय उच्च पाठशाला बीड़घाट, राजकीय उच्च पाठशाला रोपड़ी, बीके पब्लिक सीनियर सकैण्डरी स्कूल और एसडी पब्लिक हाई स्कूल, तियारा ब्लॉक के अंतर्गत रावमापा रजियाणा (53 मील), रावमापा मटौर, रावमापा ढुगियारी,

रावमापा जमानाबाद, रावमापा खनियारा, राजकीय उच्च पाठशाला तकीपुर, राजकीय उच्च पाठशाला सहोड़ा, राजकीय उच्च पाठशाला कोहाला, राजकीय उच्च पाठशाला नंदेहड़, अचीवरज़ हब पब्लिक स्कूल मौझा खनियारा धर्मशाला (दाड़ी), डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और स्कॉलरज़ इंटरनैशनल स्कूल घुरकड़ी में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को कोवैक्सिन लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *