May 2, 2025

नए वैरिएंट से बचाव में वैक्सीन व मास्क का उपयोग है मजबूत सुरक्षा कवच : डीसी

0

झज्जर / 02 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव की दिशा में झज्जर प्रशासन पूरी तरह से सजग है। स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन हर पहलू पर पूरा फोकस रखते हुए सुरक्षात्मक कदम उठा रहा है।

प्रभावी रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहें इसके लिए निजी व सरकारी अस्पताल हर पहलू पर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने यह निर्देश गुरूवार को लघु सचिवालय सभागार में कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन से बचाव के लिए जिला में स्वास्थ्य संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए दिए।

डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि ऑमिक्रॉन वेरिएंट से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी सजगता बरती जाए और बीती 25 नवंबर के बाद विदेशों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर विभाग की नजर रहे। कोविड-19 की नवीनतम गाइडलाइन के अनुरूप हाई रिस्क देशों से आने वालों को क्वारंटाइन किया जाए और जीनोम जांच के लिए उनके सैंपल लैब में भिजवाएं जाए।

उन्होंने कहा कि जिला में सैंपलिंग मेंं भी निरंतर बढ़ोतरी सुनिश्चित की जाए। जिला में कोविड प्रोटोकोल के अनुरूप 1500 की सैंपलिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों की अनुपालना झज्जर जिला में प्रभावी रूप से की जा रही है और निरंतर कोरोना से बचाव के उपाय पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने जिला में उपलब्ध कोविड अस्पतालों, बेड, आक्सीजन, वेटिंलेटर्स, आक्सीजन प्लांट, क्षमता में बढ़ोतरी आदि संसाधनों की उपलब्धता की विस्तार से समीक्षा की।

वैक्सीनेशन प्रक्रिया निर्बाध रूप से जारी रहे : डीसी
डीसी ने बैठक में बताया कि कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही आमजन को कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने सहित निरंतर हाथों को धोते हुए सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए प्रेरित किया जाए। इतना ही नहीं कोरोना से बचाव का मजबूत सुरक्षा चक्र वैक्सीनेशन है, ऐसे में दोनों डोज निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को लगनी सुनिश्चित हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी सजगता के साथ वैक्सीनेशन प्रक्रिया को निर्बाध रूप से जारी रखे।

बैठक में सीएमओ डा.संजय दहिया ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।  उन्होंने डीसी को जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अब तक कोविडरोधी वैक्सीन की पहली डोज 705903 तथा दूसरी डोज 386544 को लग चुकी है। जिसके चलते पहली दिसंबर तक झज्जर जिला में 1092447 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

मास्क के इस्तेमाल के लिए पहले जागरुकता फिर होंगे चालान
उन्होंने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए वैक्सीन व मास्क ही बचाव के रूप में सशक्त  माध्यम अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थलों को अगले दो-तीन मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाए इसके उपरांत बिना मास्क वालों के चालान किए जाएं। उन्होंने निजी अस्पतालों को वैक्सीनेशन का टारगेट शत प्रतिशत पूरा करने के लिए एरिया निर्धारित करते हुए लोगों को  

यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, डीएमसी प्रदीप कौशिक, एसडीएम झज्जर शिखा, एसडीएम बादली विशाल कुमार, सीटीएम रेणुका नांदल, डीएसपी नरेश कुमार, उपसिविल सर्जन डा. संजीव मलिक, डा. मनोज कुमार व एसएमओ बादली डा. जितेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *