June 16, 2024

ऊना की होनहार Boxer Divya Rajput ने 52 किलो भारवर्ग में जीता Goldmedal

0

ऊना / 24 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो किन्नौर के टापरी में हुई जिसे किनौर जिला बॉक्सिंग फेडरेशन व जे इस डब्ल्यू हाइडल प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वाधान में कराया गया जिसमें ऊना की होनहार बॉक्सर दिव्य राजपूत ने 52 किलो भारवर्ग में गोल्डमेडल जीत कर जिला ऊना का नाम रोशन किया है

इसके साथ हितैषी नाहर ने 30 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल,रिकांशु राणा ने 42 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल व ईशा ने कांस्य पदक अपने नाम किया है ऊना जिला के पुलिस अधीक्षक आईपीएस अर्जित सेन ठाकुर ने पदक विजेता बच्चियों को सम्मानित किया व इनके माता पिता को भी शुभकामनाएं दी।

बॉक्सिंग कोच संदीप सैंडी ने बताया कि दिव्या राजपूत की कड़ी मेहनत व उनके माता पिता के दिशानिर्देश से आज ये मुकाम छोटी सी उम्र में हासिल किया है इसके मैडल से ऊना की अन्य लड़कियां भी अब बॉक्सिंग की और आकर्षित होगी दिव्या अब नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए कर्नाटक जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *