June 16, 2024

जिला ऊना में शराब के ठेके143.77 करोड़ में हुए नीलाम

0

ऊना / 18 MARCH / NSB NEWS


राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक आबकारी नीलामी बचत भवन ऊना में आयोजित की गई।

जिसमे विभाग ने तय लक्ष्य से 38.69 करोड़ रुपए अधिक राजस्व जुटाने में सफलता हासिल की। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने जिला ऊना में वर्ष 2023-24 के अंतर्गत 11 यूनिट बनाए थे जिसके अंतर्गत 126 ठेकों को नीलाम किया गया। जिला ऊना की नीलामी प्रक्रिया, अतिरिक्त जिलाधीश ऊना श्री महेंद्र पाल गुर्जर, समाहर्ता श्री विवेक महाजन , प्रेक्षक श्री नविंदर सिंह व उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी , ऊना श्री विनोद सिंह डोगरा की देख रेख में पूरी की गई। इस अवसर पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग के बाकि अधिकारी भी मौजूद रहे


विभाग ने जिला ऊना के अंतर्गत पड़ने वाले 126 ठेकों से अनुमानित 105 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसके एवज में विभाग ने 143.77 करोड़ का राजस्व जुटाने में सफलता हासिल की है। विभाग द्वारा यूनिट ऊना सदर के 17 ठेकों का 15 .61 करोड़ रुपए न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया था जो कि 22.99 करोड़ रुपए में श्री मदन लाल ने हासिल किया।


मेहतपुर यूनिट के 12 ठेकों का न्यूनतम मूल्य 9.58 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया था जो कि म/स बी. के लिकर ने 9.58 करोड़ रुपए में हासिल किया। संतोषगढ़ यूनिट के 10 ठेकों का न्यूनतम मूल्य 9.19 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया था जो कि म/स कांडा wines ने 9. 20 करोड़ रुपए में हासिल किया। Tahliwal यूनिट के 08 ठेकों का न्यूनतम मूल्य 9.08 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया था जो कि श्री राम सिंह ने 9.31 करोड़ रुपए में हासिल किया। हरोली यूनिट के 11 ठेकों का न्यूनतम मूल्य 9.23 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया था जो कि श्री शमशेर सिंह ने 13.99 करोड़ रुपए में हासिल किया। Baruhi- Talmera यूनिट के 11 ठेकों का न्यूनतम मूल्य 7.83 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया था जो कि म/स Ashtha wines ने 12.21 करोड़ रुपए में हासिल किया।


बंगाना यूनिट के 13 ठेकों का न्यूनतम मूल्य 10.36 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया था जो कि म/स Anil Kumar एंड Associates ने 14.00 करोड़ रुपए में हासिल किया। गगरेट यूनिट के 14 ठेकों का न्यूनतम मूल्य 8.54 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया था जो कि श्री विश्वजीत सिंह ने 12.65 करोड़ रुपए में हासिल किया। दौलतपुर यूनिट के 10 ठेकों का न्यूनतम मूल्य 8.86 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया था जो श्री विश्वजीत सिंह ने 13.07 करोड़ रुपए में हासिल किया । अम्ब यूनिट के 13 ठेकों का न्यूनतम मूल्य 8.75 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया था जो कि म/स डोगरा एंड कम्पनी ने 13.75 करोड़ रुपए में हासिल किया। मुबारिकपुर यूनिट के 08 ठेकों का न्यूनतम मूल्य 7.99 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया था जो कि श्री अनिल अग्ग्रवाल ने 12.99 करोड़ रुपए में हासिल किया


राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला ऊना को इस बर्ष अनुमानित लक्ष्य से 38.69 करोड़ रूपए अधिक राजस्व प्राप्त होगा जोकि पिछले साल के मुकाबले 49.58 करोड़ अधिक है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *