May 18, 2024

दूसरे दिन 15-18 वर्ष आयु वर्ग के 6305 किशोरों को लगी वैक्सीन: डीसी

0


ऊना, 4 जनवरी / राजन चब्बा :

जिला ऊना में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए आरंभ किए गए कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला में दूसरे दिन 6305 किशोरों को को-वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। इस तरह 15-18 वर्ष आयु वर्ग में जिला ऊना में अब तक 14,174 बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि एक जनवरी 2004 से 31 दिसंबर  2007 तक पैदा हुए सभी किशोर टीकाकरण के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे दिन पांचों स्वास्थ्य खंडों में 47 स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि 15 से 18 आयु वर्ग में 33,400 बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
राघव शर्मा ने कहा कि बच्चों को टीकाकरण करवाने के लिए वेबसाइट पर स्लॉट बुक करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ पंजीकरण ही काफी है। इसके अलावा सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा सकते हैं।


डीसी ने कहा आज स्वास्थ्य खंड अंब के तहत रावमापा भरवाईं, रावमापा चिंतपूर्णी, रावमापा घंगरेट, रावमापा गिंदपुर मलौण, रावमापा चुरुड़ू, राउपा नंदपुर, रावमापा डलोह, रावमापा लोहारा, रावमापा चाबाग, रावमापा सलोई, रावमापा ठठल, स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत रावमापा पिपलू, रावमापा लठियाणी, स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत रावमापा कलोह, एसबीएन पब्लिक स्कूल बड़ोह, रावमापा मरवाड़ी, रावमापा ओयल, रावमापा रामनगर नकड़ोह, जीएमएस टुडखरी, रावमापा संघनेई, रावमापा पीरथीपुर, रावमापा कन्या चलेट, शांति इंटरनेशनल स्कूल नकड़ोह, डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल नकड़ोह, रावमापा मावा कहोलां, स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत रावमापा नंगल कलां, रावमापा पंडोगा, रावमापा पोलियां बीत, रावमापा पालकवाह, रावमापा पूबोवाल, रावमापा कांगड़, रावमापा ईसपुर, रावमापा बीटन, स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल ऊना, जेएस विजडम स्कूल ऊना, डीएवी वमापा ऊना, एसडी पब्लिक स्कूल, बाल मृदुल पब्लिक स्कूल, जेआर मॉडल स्कूल, माउंट एवरेस्ट स्कूल, स्वामी रामतीर्थ स्कूल, एसएसआरवीएम स्कूल कोटला कलां, रावमापा कोटला कलां, रावमापा टक्का, गुरु पब्लिक स्कूल, स्कॉलर यूनिफाइड पब्लिक स्कूल अप्पर अरनियाला, रावमापा बदोली में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।
-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *