June 16, 2024

पंचायती राज संस्थाओं के जांच में 12 नामांकन अस्वीकृत ***हरोली व गगरेट विकास खंड के सभी नामांकन स्वीकृत

0

ऊना, 05 जनवरी / राजन चब्बा :

पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के अन्तर्गत जिला ऊना में 12 नामांकन अस्वीकृत किये गये हैं जिनमें प्रधान पद के 3, उपप्रधान का 1 तथा 8 वार्ड सदस्यों के नामांकन शामिल हैं। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि विकास खंड ऊना में जिला परिषद के 11, पंचायत समिति के 79, प्रधान के 321, उप प्रधान के 327 तथा वार्ड पंच के 770 नामांकन स्वीकृत किए गए हैं। जबकि 1 उप प्रधान व 3 वार्ड पंच के नामांकन पत्र अस्वीकृत किए गए हैं।

 विकास खंड बंगाणा में नामांकन पत्र जांच प्रक्रिया में जिला परिषद के 5, पंचायत समिति 77, प्रधान 216, उप प्रधान 287, वार्ड पंच 601 नामांकन स्वीकृत हुए हैं। इसके अतिरिक्त 2 प्रधान व 3 वार्ड सदस्य के नामांकन पत्र अस्वीकृत किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि विकास खंड ऊना में जिला परिषद के 11, पंचायत समिति के 79, प्रधान के 321, उप प्रधान के 327 तथा वार्ड पंच के 770 नामांकन स्वीकृत किए गए हैं। जबकि 1 उप प्रधान व 3 वार्ड पंच के नामांकन पत्र अस्वीकृत किए गए हैं। विकास खंड हरोली में 19 जिला परिषद, 97 पंचायत समिति सदस्य, 227 प्रधान, 197 उप प्रधान व 580 वार्ड पंच के पद के लिए नामाकंन पत्र दाखिल किए जो सभी स्वीकृत किए गए हैं। विकास खंड गगरेट में 11 जिला परिषद, 98 पंचायत समिति सदस्य, 203 प्रधान, 205 उप प्रधान व 517 वार्ड पंच के पद के लिए नामाकंन पत्र दाखिल किए जो सभी स्वीकृत किए गए हैं जबकि विकास खंड अंब में 18 जिला परिषद, 109 पंचायत समिति सदस्य, 257 प्रधान, 327 उप प्रधान व 784 वार्ड पंच के पद के लिए नामाकंन पत्र स्वीकृत किए गए हैं। जबकि 1 प्रधान व 2 वार्ड संदस्यों के नामांकन अस्वीकृत किए गए हैं।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *