June 18, 2024

हिमाचल दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

0

ऊना / 13 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त राघव शर्मा ने हिमाचल दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए किए जा रहे प्रबंधों को लेकर जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान राज्यपाल हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय ऊना प्रवास को लेकर भी अधिकारियों के साथ आवश्यक चर्चा की गई। उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल दिवस समारोह के लिए संबंधित विभागों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ऊना के मैदान में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चैहान समारोह में बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि उद्योग मंत्री 15 अप्रैल को 10.45 बजे शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे। तदपश्चात 11 बजे समारोह स्थल पर पहुचेंगे। उन्होंने बताया कि उसके उपरांत ध्वजारोहण तथा परेड का निरीक्षण कर भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। तदपश्चात मुख्यातिथि जिलावासियों के नाम अपना संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल दिवस समारोह में विभिन्न दलों द्वारा हिमाचली संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न द्वारा प्रदर्शनी स्टाॅल भी लगाए जाएंगे।उन्होंने जिला के समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि हिमाचल दिवस समारोह कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों।इस मौके पर एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, एसी वरिन्द्र शर्मा, एएसपी संजीव भाटिया, एसडीएम विश्वमोहन देव चैहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *