June 2, 2024

शहरी क्षेत्रों में सफाई से जुड़ी समस्या हो तो फोटो खींचकर ऐप पर करें अपलोड

0


ऊना, 4 अगस्त / राजन चब्बा – केन्द्र सरकार के आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय द्वारा स्वच्छता ऐप को शुभारंभ किया गया है जिसके माध्यम से आम नागरिक स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं के बारे में संबंधित शहरी निकायों के नोडल अधिकारियों को भेज सकेेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कोई भी नागरिक अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से स्वच्छता ऐप द्वारा कूड़े के ढेर, कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के न आने बारे, डस्टबिन साफ न होने बारे, सफाई न किए जाने, मृत पशुओं बारे और सार्वजनिक शौचालयों में गंदगी होने, ब्लाॅकेज होेने तथा वहां बिजली-पानी की व्यवस्था न होेने पर अपनी समस्या को नोडल अधिकारी के साथ सांझा कर सकते हैं। इसके लिए क्या करेंडीसी राघव शर्मा ने बताया कि इस प्रकार कीे कोई भी समस्या होने पर अपने फोन पर फोटों खींच कर वहां की लोकेशन के साथ संबंधित नोडल अधिकारी को भेजनी है। उन्होंने बताया कि शिकायता कर्ता को उसकी शिकायत पर की जा रही कार्यवाही की प्रगति बारे समय-समय पर अपडेट्स भी मिलते रहेंगे और समस्या का समाधान होने पर सफाई निरीक्षक अथवा इंजीनियर द्वारा फोटो भी अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि शिकायतकर्ता समाधान से संतुष्ट नहीं होता है तो वह समस्या को दोबारा खोल सकता है।यह हैं नोडल अधिकारीडीसी राघव शर्मा ने बताया कि शिकायतें भेजने के लिए नगर परिषद ऊना के लिए आशुतोष शर्मा, नप मैहतपुर-बसदेहड़ा के लिए रेखा कुमारी, नप संतोषगढ़ के लिए मदन कुमार, नगर पंचायत गगरेट के लिए हरीश कुमार, नगर पंचायत टाहलीवाल के लिए राधा देवी और नगर पंचायत दौलतपुर के लिए नरेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *