June 16, 2024

पंचायती राज मंत्री ने किया मुख्यमंत्री के प्रवास स्थलों का निरीक्षण

0

  
 ऊना 27 जनवरी / राजन चब्बा:

पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर में आज आगामी 4 फरवरी को जिला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रवास के दृष्टिगत लैंडिंग साइट व सभी शिलान्यास स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस दौरान गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा व सदस्य कृष्णपाल शर्मा, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा व पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन, एएसपी विनोद कुमार धीमान, उपनिदेशक पशु पालन डाॅ. जय सिंह सेन, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी साथ रहेे।
इस अवसर पर वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि स्वर्ण जयंती पंचायती राज सम्मेलन के अवसर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 फरवरी को बंगाणा उपमण्डल के थानाकलां में लैंडिंग करने के उपरांत सर्वप्रथम कोठी गैहरा मंे निर्मित होने जा रहे अटल आदर्श विद्यालय का शिलान्यास करेंगे तथा बरनोह गांव में मुर्राह प्रजनन केन्द्र व पशुपालन विभाग के अन्तर्गत जोनल पशु चिकित्सालय की आधारशिला रखेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कोटला कलां स्थित बाबा बालजी महाराज मंन्दिर में एक धार्मिक समारोह में शिरकत करने के उपरांत झलेड़ा पुसिल ग्राउंड में आयोजित स्वर्ण जयंती पंचायती राज सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *