June 16, 2024

स्वदेशी कोविड वैक्सीन सुरक्षित, वायरस से बचाव में कारगरः वीरेंद्र कंवर वीरेंद्र कंवर ने कोरोना के अंत की शुरूआत के लिए नरेंद्र मोदी को कहा शुक्रिया

0

ऊना / 18 जनवरी / राजन चब्बा – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि भारत में कोरोना के अंत की शुरूआत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान से हो चुकी है, जिसके तहत प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने इस महाअभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए इसे वैश्विक महामारी कोरोना पर अंतिम वार बताया है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल व नेता वैक्सीनेशन अभियान पर भी राजनीतिक रोटियां सेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे नेताओं को देश के वैज्ञानिकों की क्षमताओं पर पूरा भरोसा रखना चाहिए और कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में बनाया गया स्वदेशी कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है तथा यह कोरोना वायरस के प्रति मजबूत प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पहले चरण के टीकाकरण का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता वैक्सीन का राजनीतिककरण कर अपनी छोटी मानसिकता दर्शा रहे हैं।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए बेहतर निर्णय लिए। लॉकडाउन के बीच इस बात का भी ध्यान रखा कि गरीब तबके के जख्मों पर मरहम लगाया जाए। देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पैकेज दिए। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी को अवसर में बदला गया और देश के वैज्ञानिकों ने रिकॉर्ड समय में वायरस को खत्म करने के लिए टीके का आविष्कार किया। -0-
                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *