June 16, 2024

जिला परिषद ऊना के 63 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकार ***एक पर फैसला 5 जनवरी को

0

 
ऊना, 04 जनवरी / राजन चब्बा
नामांकन पत्र जांच प्रक्रिया में जिला परिषद ऊना का कोई भी नामांकन रद्द नहीं हुआ है। 64 में से 63 प्रत्याशियों के नामांकन पारित किये गये हैं, जबकि गगरेट विकास खंड के भंजाल वार्ड 4 के प्रत्याशी विश्वजीत पर आपत्ति दर्ज होने के कारण निर्णय 5 जनवरी को लिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि जिला परिषद मुबारिकपुर वार्ड 1 से सुनीश, अमन कुमार, सरवन कुमार, नरेंद्र सिंह, कुलदीप कुमार व संदीप कुमार, कुठैहड़ खैरला 2 से रजनी व ऊषा कालिया, ठठल वार्ड 3 से अर्जुन द्विवेदी, पूर्ण देव, सतीश कुमार, सरवन सिंह, भरत भूषण, कृष्ण गोपाल, केवल चंद व भीमराव, दियाड़ा वार्ड 4 से सीमा व नरेश कुमारी, वार्ड 5 मुच्छाली से उर्मिला देवी व सत्या देवी, वार्ड 6 मोमन्यार से कृष्ण पाल, मनीष कुमार व रणवीर सिंह, बसाल अप्पर वार्ड 7 से अंजना रानी उर्मिला देवी व मोनिका, टब्बा वार्ड 8 से अभिनव कुमार व अशोक कुमार, बहड़ाला वार्ड 9 से गुलजार सिंह, मनजीत पाल व राजिंद्र कुमार, रायपुर सहोड़ वार्ड 10 से नीलम कुमारी, पूनम राणी और रानो देवी, ललड़ी वार्ड 11 से अनीता रानी कमल सैणी व हरवंस लाल सैणी, पालकवाह वार्ड 12 से नरेश कुमारी, राणो देवी, अंजू देवी व सुमन कुमारी, हरोली वार्ड 13 से रमा कुमारी व शशि कुमारी, पंडोगा वार्ड 14 से  लेखराज कतनौरिया, राहुल, शालू देवी, ओंकार, जसविंद्र सिंह, विकास जसवाल, नित्यानंद, जयदत्त, अमितपाल सिंह व मनीष कुमार, अंबोटा वार्ड 15 से पिंकी देवी व रजनी वाला, संघनेई वार्ड 16 से बृज वाला सूद, रेखा ठाकुर, रजनी देवी व संगीता देवी तथा भंजाल वार्ड 17 से चैतन्य शर्मा, नरदेव सिंह, पवनजीत सिंह, विश्वजीत सिंह व सुरेंद्र कुमार ने नामांकन दाखिल किए हैं।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *