June 2, 2024

प्रदेश युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित महासचिव अखिल अग्निहोत्री और जिलाध्यक्ष राघव राणा ने अपने निर्वाचन के लिए किया युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त ।

0

ऊना / 30 अक्तूबर / राजन चब्बा प्रदेश युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित महासचिव अखिल अग्निहोत्री और जिलाध्यक्ष राघव राणा ने अपने निर्वाचन के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। दोनों युवा नेताओं ने अपनी नियुक्ति के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात कर उनका भी आभार व्यक्त किया। मुकेश अग्निहोत्री ने दोनों युवाओं को बधाई देते हुए कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करने की प्रेरणा दी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बलिदानों से भरा पड़ा है। लेकिन इस समय देश पर कुछ सांप्रदायिक ताकतें काबिज हैं। जीने उखाड़ फेंकने के लिए देश के युवाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ना अति आवश्यक है। उन्होंने अखिल अग्निहोत्री और राघव राणा को मिली जिम्मेदारी के लिए बधाई देने के साथ ही अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ने के निर्देश भी दिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार हर मोर्चे पर विफल रही हैं। ऐसे में युवा कांग्रेस का काम और भी आसान हो जाता है। केवल सरकारों की जनविरोधी नीतियों से जन-जन को अवगत करवाना है। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित महासचिव अखिल अग्निहोत्री ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उस पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इससे पूर्व अखिल अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस में सचिव और प्रवक्ता के पद पर भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। अखिल ने कांग्रेस को मजबूत करने की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस की जनप्रिय नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। ताकि प्रदेश और देश में कांग्रेस को सत्ता में लाकर विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जा सके। वही राघव राणा युवा कांग्रेस में चिंतपूर्णी ब्लॉक से विभिन्न पदों पर रहते हुए अब जिलाध्यक्ष के पद पर पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *