May 19, 2024

शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे भाषा अध्यापक के 15 पद

0

नई नौकरी

ऊना, 09  अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:-

शिक्षा विभाग में जिलास्तर पर भाषा अध्यापकों के 15 पद बैच आधार पर भरे जाने हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनित गौतम ने दी। अनिता गौतम ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता हिन्दी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों में बीए बीएड के अलावा भाषा अध्यापक मेें टीईटी पास होना अनिवार्य है।

आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिये पांच छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि भाषा अध्यापक की टेट परीक्षा हिमाचल प्रदेश बोर्ड धर्मशाला या हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड हमीरपुर से उत्तीर्ण की हो।  इन पदों के लिए अनारक्षित वर्ग में पांच पदों के लिए 2001 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर के दो पदों के लिए 2005 बैच, अनुसूचित जाति के दो पदों के लिए 2006 बैच, अनुसूचित जाति आइआरडीपी के एक पद के लिए 2007 बैच, ओबीसी के दो पदों के लिए 2003 बैच, ओबीसी आइआरडीपी के एक पद के लिए 2006 बैच, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में एक पद के लिए अपटूडेट बैच और अनुसूचित जनजाति के एक पद के लिए 2005 बैच के अभ्यार्थी पात्र होंगे।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त बैच से संबंधित आवेदक इन पदों के लिए 12 अक्तूबर को प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय में आयोजित होने वाली काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नं० 01975-223586 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *