सन्तोषगढ में राष्द्रीय पोषण अभियान केअर्न्तगत पोषण दिवस मनाया

संतोषगढ़ / 19 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़ शनिवार को आँगन वाड़ी केन्द्र वार्ड 2 सन्तोषगढ में राष्द्रीय पोषण अभियान केअर्न्तगत पोषण दिवस मनाया गया । जिस में पर्यवेक्षक विपिन दिवेदी, स्कूल अध्यापिकाएं श्रीमति मीना कुमारी,श्री मति सन्तोष कुमारी,आँगनवाड़ी कार्यकर्ताएं स्थानीय महिलाएँ,किशारियां एंव महिला मडंल की सदस्यो ने भाग लिया उपास्थित महिलाओँ को पर्यवेक्षक विपिन दिवद्धी द्घारा महिलाओ तथा किशोरियों में अनीमिया की कमी से होने वाली विमारीयाँ तथा संतुलित आहार लेने के लिए विस्तार से बताया गया,।
