May 18, 2024

जिला के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित किए गए कंटेनमेंट जोन

0

ऊना / 19 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी। 

इन क्षेत्रों में बने कंटेनमेंट जोन- डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि एनएसी दौलतपुर चौक के वार्ड नं० 7 में दौलतपुर चौक से तलवाड़ा रोड के दाईं ओर पड़ते आदित्या जनरल स्टोर से शिव कुमार स्टूडियो तक, लोअर भंजाल के वार्ड नं० 1 में सुंकाली-भद्रकाली रोड़ के दाईं ओर पड़ते लाल चंद की दुकान से उदय चंद की दुकान तक,  लोअर भंजाल के वार्ड नं० 3  मेें ज्योति प्रकाश के घर को, भद्रकाली के वार्ड नं० 5 में अंबी मोहल्ला संपर्क मार्ग के बाई ओर पड़ते वीरेंद्र पाल के घर को, लोहारली के वार्ड नं० 4 में मुनीष के घर से कृष्ण के घर तक, नीला घाट ऊना के वार्ड नं० 11 में भगवती देवी के घर को, ऊना के वार्ड नं० 4 में डीएवी सेंटेनरी स्कूल के विपरीत पड़ते अनिल सैणी के घर को, ऊना के वार्ड नं० 4 में जगत राम के घर को, ऊना के वार्ड नं० 2 में मोहल्ला गुरसर में मनोहर लाल के घर को, ऊना के वार्ड नं० 4 में जगत अस्पताल के नजदीक आशीम सैणी के घर को, बीनेवाल के वार्ड नं० 3 में सुरजीत कौर के घर से इंद्रजीत के घर तक, रक्कड़ के ग्रीन अवेन्यू में पूजा देवी के घर से मोरदवाज के घर को, एनएसी गगरेट के वार्ड नं० 3 में राहुल कतना के अस्पताल एवं आवास को, गांव जनकौर में स्वर्णी देवी के घर को, झलेड़ा के वार्ड नं० 4 में रितू के घर से ब्रिज मोहन के घर तक, टक्का के वार्ड नं० 1 में सतीश कुमार के घर को, कोटल कलां लोअर के वार्ड नं० 5 में साहिल के घर को, एनएसी मैहतपुर के वार्ड नं० 1 में कृष्ण भारदवाज के घर को, फतेहपुर के वार्ड नं० 5 में बलवंत सिंह के घर को, बसदेहड़ा के वार्ड नं० 4 में विश्वनाथ के घर को, टक्का के वार्ड नं० 4 में प्रवीण कुमार के घर को, डठवाड़ा के वार्ड नं० 5 में पवन कुमार के घर से शिव कुमार के घर तक के क्षेत्र को, छेत्रां के वार्ड नंबर 5 में अशोक कुमार के घर को, नंगल खुर्द के वार्ड नंबर 1 में बंदना कुमारी के घर को, पालकवाह के वार्ड नंबर 5 में मोहल्ला राजपूत/ब्राहमणां को, कुठेड़ा खैरला के वार्ड नंबर 6 में जतिन्द्र पाल के घर को, त्याई के वार्डं नंबर 3 में सुनील कुमार के घर को, कटोहड़ कलां के वार्ड नंबर 3 में गांव बीजापुर में रेनू बाला के घर को, चवार के वार्ड नंबर 2 में भूपिन्द्र सिंह के घर को, अंब के वार्ड नंबर 3 में ओंकार सिंह के घर को, धलवाड़ी के वार्ड नंबर 2 में विपन कपाटिया के घर को, ठठल के वार्ड नंबर 5 में कविता के घर को, टकारला के वार्ड नंबर 3 में बिहारी लाल, कुठियाड़ी के वार्ड नंबर 5 में हैप्पी के घर को, मैड़ी खास के वार्ड नंबर 1 में सचिन शांडिल के घर को और अंब के वार्ड नंबर 1 में प्रवीण शर्मा के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

यह क्षेत्र रहेंगे बफर जोन में- डीसी संदीप कुमार ने बताया कि एनएसी दौलतपुर चौक के वार्ड नं०7 के शेष हिस्से को, लोअर भंजाल के वार्ड नं० 1 के शेष हिस्से को, लोअर भंजाल के वार्ड नं० 3 में शेष हिस्से को, भद्रकाली के वार्ड नं० 5 के शेष हिस्से को, लोहारली के वार्ड नं० 4 के शेष हिस्से को, नीला घाट ऊना के वार्ड नं० 11 में राकेश कुमार के घर से शमशेर सिंह के घर तक, ऊना के वार्ड नं० 4 में कमला देवी के घर से अरविंद्र सैणी के घर तक, ऊना के वार्ड नं० 4 में जगत अस्पताल को, ऊना के वार्ड नं० 4 में आशोक कुमार के घर को, एनएसी गगरेट के वार्ड नं० 3 के शेष हिस्से को, फतेहपुर के वार्ड नं० 5 में विक्रम सिंह के घर को, कुठेड़ा खैरला के वार्ड नंबर 6 के शेष हिस्से को, त्याई के वार्डं नंबर 3 के शेष हिस्से को, कटोहड़ कलां के वार्ड नंबर 3 के शेष हिस्से को, चवार के वार्ड नंबर 2 के शेष हिस्से को, अंब के वार्ड नंबर 3 के शेष हिस्से का, धलवाड़ी के वार्ड नंबर 2 के शेष हिस्से को, ठठल के वार्ड नंबर 5 के शेष हिस्से को, टकारला के वार्ड नंबर 3 के शेष हिस्से को, कुठियाड़ी के वार्ड नंबर 5 के शेष हिस्से सहित मैड़ी खास के वार्ड नंबर 1 और अंब के वार्ड नंबर 1 के शेष हिस्सों को बफर जोन में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *