May 18, 2024

डीसीसीसी खड्ड से 300वां कोरोना मरीज स्वस्थ होकर निकला

0

ऊना / 19 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला ऊना के पहले कोविड केंद्र डीसीसीसी खड्ड से 300वां मरीज आज स्वस्थ होकर निकला है। गगरेट उपमंडल के इस मरीज के स्वस्थ होने पर सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार ने पूरे स्टाफ को बधाई देते हुए उनकी मेहनत तथा लगन की सराहना की। उन्होंने स्वयं खड्ड जाकर स्वस्थ हुए 300वें मरीज को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि जिला ऊना में स्वास्थ्य विभाग कोविड मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा है। समय-समय पर उनकी जांच कर उन्हें दवाएं, संतुलित आहार तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश, डॉ. कार्तिक शर्मा, डॉ. जगजीत कौर तथा डॉक्टर सुधि उपस्थित रहे।

सीएमओ ने कहा कि जिला ऊना का पहला कोविड केंद्र 15 मई 2020 को शुरू किया गया था तथा मौजूदा समय में यहां पर 24 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस केंद्र में डॉ. राजेश, डॉ. विनायक कंवर, डॉ. कार्तिक शर्मा तथा फार्मासिस्ट अशोक अपनी पूरी टीम के साथ कोविड मरीजों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। डॉ. रमण ने पूरी टीम की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया तथा सहयोग के लिए जिला प्रशासन का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। 

डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कोविड केंद्र खड्ड में सफाई तथा खाने पीने की व्यवस्थाएं भी जांची तथा तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपना तथा केंद्र में इलाज के भर्ती मरीजों का उत्साह बनाए रखें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *