May 18, 2024

ऊना जिला में 248 सैंपल्स में 38 पॉजिटिव, 208 नेगेटिव जबकि 02 सैंपल रिजेक्ट

0

ऊना / 11 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

वीरवार को कोविड जांच के लिए भेजे गए 248 सैंपल्स में 38 पॉजिटिव, 208 नेगेटिव जबकि 02 सैंपल रिजेक्ट हुआ है इसके अलावा 25 संक्रमितों के फॉलोअप सैंपल्स भी भेजे गए थे जिसमें से 06 पॉजिटिव, 18 नेगेटिव और एक सैंपल रिजेक्ट है यह जानकारी सी एम ओ रमन शर्मा ने दी है

उन्होंने बताया है कि बहड़ाला के 30 वर्षीय युवक और ऊना शहर की 59 वर्षीय महिला सहित संतोषगढ़ कस्बे के एक व्यक्ति के मौत के बाद लिए गए सैंपल भी पॉजिटिव आये हैं

उन्होंने बताया है कि इसके अलावा पॉजिटिव आए मामले इस प्रकार हैं :

अंब उपमंडल के धुसाडा में यूपी से लौटी 6 वर्षीय बच्ची संक्रमित पाई गई है

अंब उपमंडल के ही पंजोआ लडोली का 77 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पाया गया है इसमें फ्लू के लक्षण थे

अंब उपमंडल के पंजोआ लडोली के ही 55 वर्षीय व्यक्ति और उसका 14 वर्षीय पुत्र कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ है

अंब उपमंडल के ही प्रतापनगर में कोरोना के चार मामले आये है जिसमे एक ही परिवार के 44 वर्षीय व्यक्ति उसकी 40 वर्षीय पत्नी और 3 वर्षीय बेटी के अलावा 44 वर्षीय महिला भी संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए है

अंब उपमंडल के ही ज्वार का 65 वर्षीय वृद्ध पॉजिटिव पाया गया है यह पीजीआई चंडीगढ़ से लौटा था

पुलिस थाना चिंतपूर्णी में तैनात 50 वर्षीय पुलिस कर्मी भी संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ है

ऊना उपमंडल के रक्कड़ कालोनी वार्ड 5 की 61 वर्षीय महिला संक्रमित के संपर्क से पॉजिटिव हुई है

ऊना उपमंडल के ही बसदेहड़ा वार्ड 4 की 57 वर्षीय महिला भी संक्रमित के संपर्क से पॉजिटिव हुई है

ऊना उपमंडल के जखेड़ा का 27 वर्षीय युवक भी संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ है

ऊना उपमंडल के ही बसदेहड़ा का 34 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है

उपमंडल गगरेट के अंदौरा का 56 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ है

उपमंडल गगरेट के टटेहड़ा में बिहार से लौटी 25 और 48 वर्षीय महिलाएं संक्रमित पाई गई है

उपमंडल गगरेट के जाडला कोयड़ी का फरीदकोट से लौटा 36 वर्षीय युवक भी संक्रमित हुआ है

गगरेट ग्राम पंचायत के वार्ड तीन का 30 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है

हरोली उपमंडल के कुंगड़त की 75 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है

हरोली उपमंडल के कुंगड़त के ही 49 वर्षीय महिला और उसका 28 वर्षीय बेटा पॉजिटिव पाये गए है

हरोली उपमंडल के पोलियाँ बीत की 4 वर्षीय बच्ची संक्रमण की चपेट में आई है

उपमंडल हरोली के बाथू में जालंधर से लौटी 31 वर्षीय युवती और यूपी से लौटा 25 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए है

हरोली पुलिस थाना का 34 वर्षीय जवान डयूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आया है

पुलिस लाइन झलेड़ा में तैनात 53 वर्षीय पुलिस कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है

ऊना उपमंडल के रक्कड़ कालोनी के फेस 3 की 30 वर्षीय युवती पॉजिटिव पाई गई है

ऊना उपमंडल के चताड़ा गांव का 29 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित हुआ है

ऊना उपमंडल के मैहतपुर का 38 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है

ऊना शहर के मेन बाजार का 31 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव हुआ है

ऊना उपमंडल के अरनियाला की 60 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है

ऊना उपमंडल के मलाहत में 24 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है

ऊना शहर के वार्ड 10 का 44 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है

ऊना उपमंडल के ही टक्का का 32 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है

गगरेट उपमंडल के मावा कोहलां की 42 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है

जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 725 हो गई है जिसमें से 472 रिकवर और 301 एक्टिव केस है जबकि सात संक्रमितों की मृत्य हो चुकी है

वहीं जिला में माइग्रेटेड इन की संख्या 25 है जिसमें से 19 रिकवर और 06 एक्टिव केस है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *