May 1, 2025

पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाये रखने के लिये सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए धरातल पर काम करने की जरूरत

0

अम्बाला / 20  दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

एनजीटी मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन जस्टिस प्रीतम पाल सिंह ने पर्यावरण विषय को लेकर पंचायत भवन के सभागार में आज जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए इसके दृष्टिगत किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ एनजीटी के सदस्य उर्वशी गुलाटी, तकनीकी विशेषज्ञ डा0 बाबू राम, उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त धीरेन्द्र खडगटा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबन्धक नितिन मेहता विशेष तौर पर मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जस्टिस प्रीतम पाल सिंह ने अधिकारियों को कहा कि पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाये रखने के लिये सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए धरातल पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि काम करना ही पूजा है, इसलिये सभी सम्बन्धित अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ उनके विभागों से सम्बन्धित जो कार्य होते हैं, वे उसे करें।

एनजीटी के नियमों की पालना करते हुए सभी कार्यों को बेहतर समन्वय के साथ करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाए रखने में लोगों की सहभगिता बेहद जरूरी है। इसलिये लोगों को सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिये जागरूक करें। सिविल सोसायटी के साथ-साथ एनजीओज को साथ जोड़ें और उन्हें पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाये रखने में सहयोग देने के लिये कहें।

उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में पब्लिक की सहभागिता बहुत जरूरी है। बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अम्बाला जिला में उपायुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्बन्धित अधिकारियों ने एनजीटी के नियमों के मुताबिक सफाई व्यवस्था के तहत जैसे कुड़े के निस्तारण के साथ-साथ डोर टू डोर कूडा कलैक्शन व अन्य कार्यों को बेहतर तरीके से किया है। आगे भी वह इस कार्य को इसी तरीके से करें।

उन्होंने उपायुक्त को कहा कि सफाई व्यवस्था की इस मुहिम में सिविल सोसायटी व वार्डों में कमेटी गठित करें ताकि सफाई व्यवस्था का कार्य बेहतर तरीके से हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त होगी। जहां पर सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत अच्छे कार्य हों, वहां पर लोगों को प्रोत्साहित करने का काम भी करें और उन्होंने क्षेत्रीय प्रबन्धक को निर्देश दिये कि वे भी वार्डों के साथ-साथ अन्य जगहों का दौरा करें।

यदि कहीं पर एनजीटी के नियमों के तहत नियमों की अवहेलना पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई भी करें। सफाई व्यवस्था बारे बच्चों को भी प्रेरित करें। बैठक में उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को एनजीटी के नियमों के तहत वाटर पॉल्यूशन, एयर पॉल्यूशन, नॉयस पॉल्यूशन, पोल्ट्री पॉल्यूशन की एक्सन टेकन रिपोर्ट भी हर महीने देने के निर्देश दिये ताकि सम्बन्धित ने इन विषयों को लेकर क्या कार्रवाई की है, यह पता चल सके।

बैठक के क्रम में उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि वह सभी नियमों बारे पहले लोगों को जागरूक करें और यदि उसके बाद नियमों की अवहेलना पाई जाती है तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाएं। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जस्टिस प्रीतम पाल सिंह ने कहा कि अम्बाला जिला में उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित मॉनिटरिंग टीम ने सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत बेहतर कार्य किया है। इस कार्य की वास्तविकता को जानने के लिये कईं जगहों का दौरा भी किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये हैं कि ध्वनि प्रदूषण के तहत 10 बजे के बाद डी.जे. व लाउडस्पीकर नही बजना चाहिए। प्रेशर हॉर्न के तहत भी यदि अवहेलना पाई जाती है तो कार्रवाई करें। प्लास्टिक के प्रयोग पर भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं। इस मौके पर एनजीटी सदस्य उर्वशी गुलाटी ने शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी एनजीटी नियमों के तहत पर्यावरण के दृष्टिगत कार्य हों, उसकी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


उपायुक्त विक्रम सिंह ने चेयरमैन जस्टिस प्रीतम पाल सिंह व एनजीटी सदस्य उर्वशी गुलाटी के साथ-साथ अन्य सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि पर्यावरण विषय को लेकर जो बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उनकी अनुपालना के तहत कार्यों में तेजी लाई जायेगी। इस मौके पर उपायुक्त ने यह भी बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा प्लास्टिक के निस्तारण के लिये गांव-गांव प्लास्टिक को एकत्रित किया जाता है और अब तक 31.86 क्विंटल प्लास्टिक को एकत्रित करने का काम भी किया गया है।

तालाबों की सफाई का कार्य भी निरंतर किया जाता है और वर्षा का पानी संचय किया जा सके, इसके लिये प्रस्ताव भी तैयार किये गये हैं। आयोजित बैठक में उपायुक्त ने डिस्ट्रीक एनवायरमैंट प्लान 2021 के तहत किये गये कार्यों सम्बन्धित विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम हितेष कुमार, एसडीएम निशू सिंघल, एसडीएम गिरीश चावला, एसडीएम नीरज, चीफ इंजिनियर महिपाल सिंह, डीएमसी अमन ढांडा, ईओ जरनैल सिंह, ईओ रविन्द्र सिंह, डीडीपीओ रेनू जैन, अधीक्षक अभियंता अशोक कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक नितिन मेहता, डीईओ सुरेश कुमार, डा0 संजीव सिंगला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *