उड़ान अपने पंखों से भरनी है, नियत से भरनी है

अम्बाला / 5 मई / न्यू सुपर भारत
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि ई-अधिगम योजना के तहत सरकारी स्कूलों में 10वीं से 12वीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्र्थियों को टैबलेट (टैब) देकर विद्यार्थियों को आसमान/आकाश देने का काम किया है। उड़ान अपने पंखों से भरनी है, नियत से भरनी है। यानि इस टैब के माध्यम से विद्यार्थियों के हाथों में नया युग आ गया है।
यह अभिव्यक्ति विधायक असीम गोयल ने वीरवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कहे। इस मौके पर विधायक असीम गोयल व उपायुक्त विक्रम सिंह ने 10वीं से 12वीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों को टैब वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। दीर्घायु रहें, उनका आशीर्वाद प्रदेश को मिलता रहे, उनकी सोच में हरियाणा प्रदेश आगे बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर के विशेष प्रयासों से हरियाणा में 5 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से इसका शुभारम्भ किया है। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि ई-अधिगम योजना प्रदेश में पहली ऐसी योजना है जिससे विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा।
उन्होंने इस शुभ अवसर पर यह भी कहा कि सरकार का यह अनूठा प्रयास है और अकेले इस एक कदम से सरकारी/प्राईवेट स्कूलों के बीच जो अंतर था वह दूर हो गया है। उन्होने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि इस टैब के माध्यम से उन्हें अपनी पढ़ाई में काफी सहायता मिलेगी। इसमें जो सोफ्टवेयर है उससे उन्हें काफी सहायता मिलेगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के मुताबिक स्पीड बढ़ानी होगी, रैगुलर अभ्यास करना होगा।
इसके साथ-साथ टीचर इस टैब के बारे में जितना सीख पायेंगे उतना ही विद्यार्थियों को सिखा पायेंगे, हालांकि अध्यापकों को इस टैब से सम्बन्धित ट्रेनिंग भी दी गई है। इस मौके पर उन्होंने बेटियों के लिए एक बात कहते हुए कहा कि ये मीरा की अमर भक्ति है जो कभी मर नहीं सकती, ये झांसी की रानी है, किसी से डर नहीं सकती, गीता, बबीता फोगाट, सानियां मिर्जा, ये सभी बेटियां हैं, कौन कहता है कि बेटियां कुछ कर नहीं सकती।
इस मौके पर उपायुक्त विक्रम सिंह ने भी उपस्थित सभी विद्यार्थियों को टैबलेट मिलने पर बधाई दी और कहा कि ये सिर्फ एक टैब नहीं है, इसमें जो शिक्षा से सम्बन्धित जो ज्ञान है उसे विद्यार्थियों को धारण करते हुए आगे बढऩा है। टैबलेट को सही प्रकार से प्रयोग करना है, अध्यापकों को भी इस टैब से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि विद्यार्थियों लर्निंग को इम्पू्रव कर सकें। अपनी बेहतरी के लिए एवं आगे बढऩे के लिए टैब में जो जानकारी दी गई है उसका ज्ञान लें।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को आगे बढऩे में काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि टैबलेट से सम्बन्धित यदि अध्यापकों को और प्रशिक्षण चाहिए होगा तो वे उन्हें उपलब्ध करवाया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए बताया कि जिला स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 113 विद्यार्थियों को व 8 शिक्षकों को टैबलेट वितरित करने का काम किया गया है। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करवाकर विद्यार्थियों को टैबलेट देने का काम किया गया है।