परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को दूर करने के लिए तीन दिवसीय कैंप शुरू, 26 फरवरी तक चलेंगे ये कैम्प

फतेहाबाद / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त जगदीश शर्मा के निर्देशानुसार परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को दूर करने के लिए जिला में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैम्प में परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित डेट ऑफ बर्थ वेरिफिकेशन, दिव्यांग वेरिफिकेशन अन्य परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर किया जाएगा। शुक्रवार को जिला के 700 बूथ पर 283 जगहों पर कैंप लगाए गए। क्रीड विभाग के प्रोग्राम संदीप कुमार ने रतिया के राजकीय मॅाडल संस्कृति स्कूल में कैंप का निरीक्षण किया। जहां पर 24 बूथों पर 5 जगहों पर कैंप लगाया गया, जिसमें रतिया के जोनल मैनेजर कमाल दीन व गुरमीत मौके पर मौजूद रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त व जिला नागरिक संसाधन एवं सूचना अधिकारी अजय चोपड़ा ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में अपडेट के लिए सभी गांवों में ग्राम सचिवालय, सीएससी सेंटर व बूथों पर तथा शहरी क्षेत्र में सभी वार्डों में कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में स्थानीय कमेटी के सदस्य ऑपरेटर की मदद से जरूरी दस्तावेज अपलोड करवाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला में इन कैंपों के माध्यम से परिवार पहचान पत्र में जन्मतिथि से संबंधित त्रुटियां दूर की जाएगी, जिसके लिए संबंधित व्यक्ति को जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं की मार्कशीट या वर्ष 2017 से पहले का वोटर कार्ड या स्कूल छोडने का प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।
इन्हीं दस्तावेज को परिवार पहचान पत्र को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा दिव्यांग व्यक्ति को अपना चिकित्सा प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।उन्होंने नागरिकों से कहा है कि इन कैंपों का लाभ उठाएं तथा परिवार पहचान पत्र में अपनी जन्मतिथि संबंधी त्रुटियां दिए गए दस्तावेज के माध्यम से दुरुस्त करवा लें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, परिवार पहचान पत्र को सरकार की विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अनिवार्य किया गया है।