सभी सरकारी कार्यालयोंं में हवा के लिए हो उचित वेंटिलेशन : DC

झज्जर / 26 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के सभी विभागों को अपने कार्यालयों में ताजा हवा के आवागमन के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्यालयों में कोरोना महामारी को लेकर जारी सभी हिदायतों का पालन करने के लिए भी कहा है।
डीसी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से राष्टï्रीय राजधानी क्षेत्र में कोरोनो की मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिसके चलते झज्जर जिला में भी एतिहात बरतने की जरूरत है। विशेषज्ञों का भी कहना है कि कोरोना की महामारी का अंत अभी नहीं हुआ है और कोरोना की लहर दोबार आ सकती है। कोरोना की महामारी उन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा प्रभाव डालती है, जहां लोग कोरोना की हिदालतों का पालन नहीं करते हैं।
मास्क नहीं लगाते हैं, शारिरीक दूरी का पालन नहीं करते हैं और बेवजह भीड़ वाले क्षेत्रों में जाते रहते हैं। इनसे कोरोन के फैलाव का अधिक खतरा होता है।
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों के माध्यम से लोगों को जरूरी सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। यही नहीं, कोरोना महामारी के दौरान भी विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।
ऐसे में सरकारी कार्यालयों में कोरोना से बचाव को लेकर ज्यादा एतिहात बरतने की जरूरत है। सभी कार्यालय में ताजा हवा का उचित आवागमन सुनिश्चित करें और साथ ही कोरोना को लेकर जारी सभी हिदायतों का भी पालन किया जाए।