June 16, 2024

पंचायत सचिवों के लिए विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

0

फतेहाबाद / 26 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देश अनुसार व जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में डिस्ट्रिक्ट एडीआर सेंटर में जमीनी स्तर का कर्मचारियों के लिए विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

प्राधिकरण की सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. सविता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में फतेहाबाद, रतिया व नागपुर खंड से पंचायत सचिवों ने भाग लिया।

सीजेएम डॉ. सविता कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्राधिकरण द्वारा की जा रही गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाना है ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके।

प्राधिकरण की ओर से अधिवक्ता कमलेश वशिष्ठ ने वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र, लोक अदालत, मुफ्त कानूनी सहायता व अधिवक्ता अंकुश बंसल ने स्थाई लोक अदालत, एसिड अटैक पीडि़त को कानूनी सहायता व पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *