June 17, 2024

कोरोना के खिलाफ जंग, जीत जाएंगे हम ***नंगल नगर कोंसिल ने कोरोना के खात्मे को लगाया ऐड़ी-चोटी का जोर

0

नंगल, 30 मार्च (कर्ण चोपड़ा):

4नंगल नगर कोंसिल की ओर से समाज सेवी संस्थाओं, गुरूद्वारों, मंदिर कमेटियों की ओर से तैयार किए गए भोजन अपने अधिकारियों भुपिंदर सिंह जे.ई, चरण सिंह जे.ई, बलविंदर सिंह एस.आई, सुभाष सैनी इंस्पैक्टर व चंद्रेश कर्लक द्वारा तैयार की गई टीमों के सहयोग से म्युनिसीपल इंजीनियर विनय महाजन की अगुवाई में पूरे शहर में जरूरतमंद परिवारों को हर रोज समय पर भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। नगर कोंसिल नंगल की पूरी कोशिश है कि शहर में कोई भी गरीब/जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न सोए। यह जानकारी कार्यकारी अधिकारी मनजिंदर सिंह की ओर से जारी प्रैस ब्यान में देते हुए बताया गया कि अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति को खाना नहीं मिल रहा वह म्युनिसीपल इंजीनियर विनय महाजन के नंबर 9815506666 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा नगर कोंसिल नंगल की ओर से हर रोज की तरह शहर के सभी 19 वार्डो में सोडियम हाईपोलोराईड की स्प्रे टीमों द्वारा की जा रही है। सफाई सेवकों की ओर से शहर की सफाई भी निरंतर की जा रही है और डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र किया जा रहा है। इसके अलाला कोरोना से बचाव के लिए मास्क, दस्ताने आदि की वेस्ट को भी एकत्र किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रयोग के बाद मास्क, दस्ताने आदि को घरेलू कूड़े में न फैंके बल्कि इन्हें अलग तौर से रखे। उन्होंने यह भी अपील की कि सरकार के कर्फयू संबंधी जारी आदेशों व अन्य हिदायतों की पालना की जाए। 

फोटो –कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए विजय चिन्ह दिखाते सफाई सेवक व वार्डों में भोजन बांटती टीमें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *