June 17, 2024

खेहर बार्ड सदस्य ने चार साल के बेतन से राशन खरीद गरीबो में बांटा।

0

बरोट में मास्क बांटती पंचायत प्रधान ।

फ़तेहपुर / 30 मार्च / रीता ठाकुर

बिकास खंड फ़तेहपुर की पंचायत बरोट में जहां पंचायत प्रधान बीना देबी ने मास्क बांटते हुए लोगों को कोरोना बायरस में एतिहात बरतते हुए मास्क लगाकर ही निकलने की अपील की तो वहीं पंचायत हाड़ा में पंचायत प्रधान मनीषा शर्मा व उपप्रधान जरनैल सिंह ने प्रबासियो को राशन बांटते हुए मानबता का संदेश देते हुए लोगों को भी इस आपातकालीन स्थिति में लोगों की मदद के लिये खुलकर सामने आने का आहबान किया तो वहीं उपमंडल की पंचायत खेहर के बार्ड नम्बर 6 सदस्य सुरेश पठानिया उर्फ बाला ने अपने चार साल की बार्ड सदस्य के रूप में मिलने बाली सारी तनखबाह से राशन खरीद कर गरीबो ब प्रबासियो में वितरित करते हुए मिसाल पेश की। तो वहीं पंचायत लोहारा प्रधान नबीन जरियाल एबं उपप्रधान निर्मल सिंह ने पंचायत के गरीब लोगों ब झुग्गी झोपड़ी में रहने प्रबासियो को करीब ढाई सौ मास्क बांटे।

हाड़ा में राशन वितरित करती प्रधान एबं उपप्रधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *