June 17, 2024

राज्यपाल ने कोरोना वायरस को लेकर कुलपतियों को दिए निर्देश

0

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

शिमला / 20 मार्च / एन एस बी न्यूज़

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को दूरभाष के माध्यम से कोरोना वायरस से संबंधित दिशा-निर्देश दिए और विश्वविद्यालय स्तर पर बरती जा रही सावधानियों के बारे में जानकारी हासिल की।

राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रोफेसर अशोक सरयाल और बागवानी विश्वविद्यालय नौणी के कुलपति डाॅ. परमिन्दर कौशल को निर्देश दिए कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमन्त्री के जनता कफ्र्यू की अपील को विद्यार्थियों तक पहुंचाएं। उन्होंने सामाजिक दूरी बनाए रखने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि इस आपातकाल स्थिति में विद्यार्थियों को जागरूक किया जाना चाहिए और इस स्थिति के बारे में सकारात्मक संदेश दिया जाना चाहिए।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकन्दर कुमार ने राजभवन में राज्यपाल से भेंट की और उन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर किए जा रहे विभिन्न कदमों के बारे में अवगत करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *