May 18, 2024

भारत चुनाव आयोग ने सम्बन्धित विधानसभा की मतदाता सूची की योग्यता तिथि 1 जनवरी 2022 मानकर जिसका अंतिम रूप से प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को हुआ

0

अम्बाला / 11 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि नगर परिषद अम्बाला सदर व नगरपालिका नारायणगढ़ के सभी वार्डों की मतदाता सूचियों के संबध में भारत चुनाव आयोग ने सम्बन्धित विधानसभा की मतदाता सूची की योग्यता तिथि 1 जनवरी 2022 मानकर जिसका अंतिम रूप से प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को हुआ है।

 उपायुक्त आज इस विषय को लेकर अपने कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक ले रहे थे। बैठक के दौरान उन्होंने इस विषय के दृष्टिगत अधिकारियों को स्पष्ट किया कि जो शैडयूल जारी किया गया है उसके मुताबिक वोट संबधी सभी कार्य पूरे होने सुनिश्चित होने चाहिए। इस कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा द्वारा हरियाणा नगर पालिका अधिनियम 1973 के अंतर्गत नियम-4 (3ए) के अंतर्गत किये गये प्रावधान अनुसार नगर परिषद अम्बाला सदर व नगरपालिका नारायणगढ़ के सभी वार्डों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये अधिसूचना 3 फरवरी 2022 को जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद अम्बाला सदर व नगरपालिका नारायणगढ़ की मतदाता सूचियों को दावे व आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिये अंतिम तिथि 18 फरवरी 2022 है। इसी प्रकार पुन:निरीक्षण प्राधिकारी (रिवाईजिंग अथॉरिटी) को दावे व आपत्तियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2022 तय की गई है। इसी प्रकार पुन:निरीक्षण प्राधिकारी (रिवाईजिंग अथॉरिटी) को दावे व आपत्तियों के निपटान करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2022 है।

शैडयूल के मुताबिक उपायुक्त अम्बाला के पास पुन:निरीक्षण प्राधिकारी (रिवाईजिंग अथॉरिटी) के आदेशों के विरूद्ध अपील दायर करने की अंतिम तिथि 8 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। उपायुक्त अम्बाला द्वारा अपीलों के निपटान की अंतिम तिथि 11 मार्च 2022 तय की गई है। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 16 मार्च 2022 को कर दिया जायेगा।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम हितेष कुमार, एसडीएम सत्यावान सिंह मान, नगराधीश मुकुंद, नगर परिषद से एमई हरीश शर्मा, सचिव नारायणगढ राजेश शर्मा, सचिव अम्बाला छावनी राजेश कुमार, डीआईओ विनय गुलाटी, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता नवदीप टांग, बीडीपीओ डा0 दलजीत सिंह, किन्नी गुप्ता, संजय टांक के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *