राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में उपायुक्त ने बढ़ाया बच्चों का हौंसला, 200 बच्चों ने लिया भाग

फतेहाबाद / 3 मार्च / न्यू सुपर भारत
जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा स्थानीय बाल भवन प्रांगण में वीरवार को राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता-2021 का आयोजन किया गया। उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद् के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बतौर मुख्यातिथि पहुंच कर बच्चों का हौंसला बढ़ाया। उपायुक्त ने आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बनागई विभिन कलाकृतियों का अवलोकन भी किया। इस प्रतियोगिता में 200 बच्चों ने भाग लिया।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बाल भवन के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता बच्चों की चित्रकलाएं चंडीगढ़ भेजी जाएगी।
बाल कल्याण परिषद द्वारा हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इन चित्रकलाओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन करने हेतु बच्चों की चित्रकलाएं नई दिल्ली भेजी जाएगी।
आयोजित प्रतियोगिताओं से बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा का निखार होता है। उपायुक्त ने कहा कि बच्चे देश के भावी कर्णधार है। बच्चों को शुरूआती दौर से ही श्रेष्ठ शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दें।
समय-समय पर बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाए। इसके साथ-साथ बच्चों का खेलों के प्रति रूझान पैदा हो, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश कुमार, वरिष्ठ आजीवन सदस्य हरबन्स लाल सेठी, ईश्वर देवी सेठी सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।