June 17, 2024

15 अगस्त तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करना लक्ष्य, टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी

0

ऊना / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जिला ऊना में कोविड वैक्सीनेशन अभियान बड़े प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है तथा 15 अगस्त तक कोविड वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में बुधवार 11 अगस्त को 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए विभिन्न स्थानों पर कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरोली ब्लॉक के तहत सिविल अस्पताल हरोली,

रावमापा पालकवाह, पीएचसी सलोह, सीएचसी भदसाली, पीएचसी बाथड़ी, रावमापा नंगल कलां, पीएचसी बढे़ड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र सैंसोवाल, सीएचसी दुलैहड़, उप स्वास्थ्य केंद्र पोलियां बीत, पंचायत घर गोंदपुर बुल्ला, रावमापा नंगल खुर्द, सीएचसी कुंगड़त, रावमापा ईसपुर, आंगनवाड़ी केंद्र पुबोवाल, पंचायत घर बट पुबोवाल, उप स्वास्थ्य केंद्र छेत्रां, सीएचसी बीटन, उप स्वास्थ्य केंद्र सिंगां, उप स्वास्थ्य केंद्र बालीवाल, उप स्वास्थ्य केंद्र नंगनोली व आंगनवाड़ी लोअर पंजाबर में 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त वीरवार 12 अगस्त को सिविल अस्पताल हरोली, रावमापा पालकवाह, पीएचसी सलोह, सीएचसी भदसाली, पीएचसी बाथड़ी, पंचायत घर बट खुर्द, पीएचसी बढे़ड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर, सीएचसी दुलैहड़, उप स्वास्थ्य केंद्र पोलियां बीत, पंचायत घर गोंदपुर बुल्ला, राधा स्वामी सत्संग घर ललड़ी, सीएचसी कुंगड़त, रावमापा ईसपुर, आंगनवाड़ी केंद्र पुबोवाल, पंचायत घर बट पूबोवाल, उप स्वास्थ्य केंद्र बीटन, सिंगा, बालीवाल, आंगनवाड़ी अप्पर पंजाबर, पंचायत घर अप्पर पंजाबर व उप स्वास्थ्य केंद्र पंडोगा में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य ब्लॉक बसदेहड़ा के अंतर्गत 11 अगस्त को जीपीएस बसदेहड़ा, नाथ मंदिर चडतगढ़, एचएससी रामपुर, एचएससी बसाल, एचएससी टक्का, जीपी बसोली, जीपी बरनोह, जीपीएस रक्कड़, शिव मंदिर चताड़ा, जीएसएस संतोषगढ़, एचएससी नंगड़ां, एचएससी समूर कलां, एचएससी जलग्रां, जीपीएस मलूकपुर, एचएससी बदोली, एचएससी घंड़ावल, एचएससी कुरियाला, शिव मंदिर भडोलियां खुर्द में कोविड टीकाकरण होगा।

डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि थाना कलां ब्लॉक के तहत 11 अगस्त को एचएससी जोल, एचएससी तनोह, सीएचसी बंगाणा, पीएचसी लठियाणी, एचएससी अंबेहड़ा, एचएससी बुडवार, एचएससी परोईयां, एचएससी तलाई, एचएससी धुंदला, एचएससी चरोली, एचएससी चराड़ा व एचएससी बल्ह में कोविड 19 वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि गगरेट ब्लॉक में 11 अगस्त को राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, जीडीसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मरबाड़ी, रावमापा भंजाल, पीएचसी बढे़ड़ा राजपूतां, एचएससी नंगल जरियाला,

एचएससी मावा कोहलां, एचएससी चलेट, एचएससी  सलोह बेरी, एचएससी पिरथीपुर, एचएससी गुगलैहड़, एचएससी गोंदपुर बनेहड़ा, बीडीएम टटेहड़ा, जीपीएस ओईल, एचएससी नकड़ोह, एचएससी दियोली, एचएससी घनारी, एचएससी मावा सिंधियां, एचएससी अंबोआ व एचएससी भद्रकाली में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

सीएमओ ने कहा कि इसके अतिरिक्त अंब ब्लॉक में 11 अगस्त को राधा स्वामी सतसंग घर अंब, जीपीएस अंदौरा, एडब्ल्यूसी गुजर बस्ती अप्पर अंदौरा, पंचायत घर बेहड़ जसवां, जीपीएस धंधड़ी, एचएससी हंबोली, एडब्ल्यूसी बडोह-त्याई, जीपीएस थहड़, पीएचसी शिवपुर, पंचायत घर नंदपुर, जीपीएस स्थोतर, एचएससी कुठियाड़ी, सीएचसी धुसाड़ा, ग्राम पंचायत कलरूही, एडब्ल्यूसी गेवट बेहड़, जीपीएस डूहल भंगवाला, एचएससी बेहड-भटेहड़ तथा ग्राम पंचायत कटोहड़ कलां तथा 12 अगस्त को राधा स्वामी सत्संग घर अंब, एचएससी लोहारा, रावमापा नेहरी, जीपीएस गंगोटी, एचएससी चोवार, पीएचसी चरूडू,

जीपीएस धंधड़ी, जीपीएस किन्नू व भरवाईं, राधा स्वामी सत्संग भवन जुबेहड़ सरोई, ग्राम पंचायत घर कुठेड़ा खैरला, सीएचसी चिंतपूर्णी, एचएससी चबैग, एचएससी नलोह, एडब्ल्यूसी गुजर बस्ती अप्पर अंदौरा, एचएससी गिंडपुर मलोन, पीएचसी शिवपुर, पीएचसी चक्क सराए व पंचायत घर बेहड़ जसवां में 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं के लिए कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *