मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण, ई-गिरदावरी व केन्द्र की योजना आत्मा के तहत किए जा रहे कार्यों बारे जानकारी लेते हुए इन सभी विषयों में तेजी लाने के निर्देश

अम्बाला / 2 फरवरी / न्यू सुपर भारत
हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा0 सुमिता मिश्रा ने बुधवार चण्डीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण, ई-गिरदावरी व केन्द्र की योजना आत्मा के तहत किए जा रहे कार्यों बारे जानकारी लेते हुए इन सभी विषयों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
वीसी की अध्यक्षता करते हुए डा0 सुमिता मिश्रा ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के तहत बताया कि इस पर पंजीकरण करवाने के लिए सरकार द्वारा 15 फरवरी तक इसकी समय सीमा बढ़ा दी है। उन्होंने उपायुक्तों को कहा कि जिन भी किसानों ने अभी तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है वे अपनी फसलों का इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करवाएं।
उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर पंजीकरण होने के बाद किसानों को अपनी फसलों को मंडी में बेचने में सुगमता मिलेगी वहीं उन्हें फसलों से सम्बन्धित एमएसपी का लाभ भी मिल सकेगा। इसी प्रकार उन्होंने यह भी बताया कि ई-गिरदावरी के तहत यह कार्य 25 फरवरी तक किया जाना है। इस कार्य को करते हुए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसानों ने अपने खेतों में जिस फसल की बिजाई की हुई है उसका ही पंजीकरण हो।
उन्होंने यह भी कहा कि किसानों से सम्बन्धित केन्द्र की योजना आत्मा के तहत जो राशि जिलों में जारी की गई है उसका प्रयोग समय अवधि के तहत होना चाहिए। इस कार्य के तहत किसानों को कृषि से सम्बन्धित कैम्प लगाकर डैमोस्टेशन के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का काम किया जाए ताकि किसानों को कृषि से सम्बन्धित नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी मिल सके।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने वीसी को देखने और सुनने के उपरांत सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वीसी में जो दिशा-निर्देश मिले है उनकी अनुपालना के तहत कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को यह भी कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिन किसानों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है उन्हें पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करें ताकि उन्हें एमएसपी का लाभ मिल सके।
उन्होंने ई गिरदावरी विषय से जुडे अधिकारियों को कहा कि इस कार्य को पंचायत विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग व मार्किटिंग बोर्ड के अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ इस कार्य को करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी को भी निर्देश दिये कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण से सम्बन्धित जानकारी बारे समाचार पत्रों व अन्य गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को इस बारे पता चल सके और वे 15 फरवरी तक अपनी फसलों से सम्बन्धित पंजीकरण करवा सकें।
बैठक में कृषि विभाग से सांख्यकी अधिकारी मनजीत कौर, एसडीएओ रोशन लाल, तकनीकी सहायक डा0 श्याम लाल, डीआईओ विनय गुलाटी, एसडीएओ शेखर कुमार के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।