June 16, 2024

Satti at Indira Stadium में swimming pool का पुनः किया शुभारंभ

0

ऊना / 5 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज इंदिरा स्टेडियम ऊना में स्थित स्वीमिंग पूल का पुनः शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते ऊना में तैराकी प्रतियोगिताएं बंद हो गई थी, जिसे पुनः तैराकी करने व सीखने वाले खिलाड़ियों के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऊना को खेल केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

जल्द ही यहां पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जलग्रां में 1.37 करोड़ से खेल स्टेडियम तथा बहडाला में 1.42 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से देहलां में खेल स्टेडियम का निर्माण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *