June 16, 2024

स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 31 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

0

फतेहाबाद / 06 जुलाई / न्यू सुपर भारत

जिला रेडक्रॉस सोसायटी व शक्ति नगर स्थित श्री विचार आश्रम मंदिर द्वारा मंगलवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 31 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता श्री विचार आश्रम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संत श्री विचार सेवानन्द, स्वामी ध्यान प्रेमानन्द, स्वामी विज्ञान प्रेमानन्द ने की।


इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश झांझड़ा ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि नये रक्त का निर्माण व संचार होता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। सचिव ने कहा कि जिला में सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर में नागरिक बढ़चढक़र रक्तदान कर रहे हैं।

उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे शुभ अवसरों पर रक्तदान अवश्य करें। इसके अलावा नागरिक पौधारोपण कर भी प्र्यावरण संरक्षण में अपना अपेक्षित सहयोग दे सकते हैं। रक्तदान शिविर में द्वारका प्रसाद ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला अफजाई की। इस मौके पर विचार सेवा दल के प्रधान कृष्ण वधवा, सुरेन्द्र टूटेजा, सुरेश टूटेजा, पिंकी, सुनील भाटिया, डॉ. गुरचरण ग्रोवर व हैप्पी सेठी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *