May 3, 2025

पर्यवेक्षकों ने सम्भाला कार्यभार

0

 सोलन / 12 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक एवं व्यय पर्यवेक्षक ने कार्यभार संभाल लिया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी।

उन्होंने कहा कि 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष 2011 बैच की अधिकारी श्रीमती मंनुंचिंग को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में आंध्र प्रदेश काडर के वर्ष 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री कोया प्रवीण को नियुक्त किया गया है।


व्यय पर्यवेक्षक के रूप में कस्टम एण्ड सेन्ट्रल एक्साईज सेवा के अधिकारी श्री महाबीर को नियुक्त किया गया है।उन्होंने कहा कि सामान्य पर्यवेक्षक श्रीमती मंनुंचिंग से दूरभाष नम्बर 01796-292615 तथा मोबाइल नम्बर 098621-59042 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उनसे  ईमेल [email protected]    पर सम्पर्क किया जा सकता है।


पुलिस पर्यवेक्षक श्री कोया प्रवीण से मोबाइल नम्बर 095506-46876 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उनसे  ईमेल [email protected]     पर सम्पर्क किया जा सकता है।
व्यय पर्यवेक्षक श्री महाबीर से दूरभाष नम्बर 01796-292715 तथा मोबाइल नम्बर 078077-31263 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *