June 17, 2024

ऐतिहासिक रिज मैदान पर उपमण्डल स्तरीय राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन

0

शिमला / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत

आजादी का अमृत महोत्सव व 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर  शिमला  के  ऐतिहासिक   रिज मैदान पर उपमण्डल स्तरीय राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी मनजीत शर्मा ने की ।इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र की आन, बान व शान राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा फहराया और पुलिस टुकड़ी द्वारा तिरंगे के सम्मान में गार्ड आॅफ आॅनर की सलामी दी गई ।


मीडिया को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन  मंडी तथा  शिमला   का जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कोटखाई में आयोजित किया गया है । उन्होंने बताया कि शिमला के गौरवमयी इतिहास के मध्यनजर यह परम्परा रही है कि हर वर्ष राज्य स्तरीय या जिला स्तरीय समारोह ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया जाता था लेकिन सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष जिला स्तरीय आयोजन कोटखाई में करने के कारण शिमला के रिज मैदान पर उपमण्डल स्तरीय समारोह आयोजित किया गया है ।

इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी संतराम, डीएसपी सिटी मंगतराम, तहसीलदार सुमीत शर्मा, नायब तहसीलदार हरिराम एवं पुलिस व विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।  ं  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *