धर्मशाला में उपमंडल स्तरीय समारोह पूरे उत्साह उमंग के साथ मनाया गया
धर्मशाला / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आज धर्मशाला में उपमंडल स्तरीय समारोह पूरे उत्साह उमंग के साथ मनाया गया। एसडीएम डॉ. हरीश गज्जू ने धर्मशाला के मिनी सचिवालय के आयोजित समारोह की अध्यक्षता की और राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस जवानों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली साथ ही शपथ भी दिलाई गई ।
इससे पूर्व डिविज़नल कमीश्नर एस एस गुलेरिया , एस डी एम डॉ हरीश गज्जू , ए डी सी राहुल कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद स्मारक में माल्यापर्ण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।