June 16, 2024

छात्र हिमाचल के गुमनाम शहीदों के बारे में भी जानकारी रखें- नरेन्द्र ठाकुर

0

 हमीरपुर / 1 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

हमीरपुर के टाउन हॉल में शिमला स्थित केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव विषय पर आयोजित चलचित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

प्रदर्शनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के छात्रों ने चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में सनी कुमार ने प्रथम, मनोज कुमार ने दूसरा व अमित भारद्वाज ने तीसरा स्थान हासिल किया।

नारा लेखन में अखिल ने प्रथम, सम्यक ने दूसरा व सौरभ ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रदर्शनी में ओपन क्विज़ का आयोजन भी किया गया।इस मौक़े पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा की भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हिमाचल के सेनानियों का भी अहम योगदान है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वह हिमाचल के गुमनाम शहीदों के बारे में चित्र प्रदर्शनी से काफ़ी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *