June 17, 2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाल में परीक्षार्थी किए सैनीटाइज

0

ऊना / 20 मार्च / एन एस बी न्यूज़

हिमाचल प्रदेश सरकार व हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत नेताजी सुभाष चन्द्र मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाल में आज परीक्षार्थियों को कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु परीक्षा से पूर्व व उपरांत हैंड सैनीटाइजर और साबुन द्वारा सैनीटाइज किया गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र चंदेल ने बताया कि इस दौरान बच्चों को कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं एहतियाती उपायों बारे भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने परिवार व आस पड़ोस में भी इस महामारी से बचने के लिए जागरूक करें। उन्होंने विद्यार्थियों को संयम बरतने व सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने की भी अपील की ।

इस मौके पर उप प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कौशल, प्रवक्ता (गणित) रेखा संदीप, केंद्र अधीक्षक सुरिंदर मोहन सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *